विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी पारा हाई है. तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बीच हम आपको राज्य की जामनगर दक्षिण विधानसभा सीट के सियासी समीकरण के बारे में बता रहे हैं. इस सीट पर साल 2017 में बीजेपी प्रत्याशी रणछोड़भाई चनाभाई फलदू (आर.सी. फलदू ) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी अंतर से हराया था.
इस बार जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी ये तो चुनाव के परिणा ही बताएंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
इस सीट पर बीजेपी की अच्छी पकड़ है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने इसे त्रिकोणीय बना दिया है. प्रदेश में दो चरण में मतदान होगा. पहले चरण में एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी पहली बार 1995 में सत्ता में आई थी. इसके बाद से वह काबिज है. गुजरात में बीजेपी की सीटें और वोट प्रतिशत भले ही घटा, लेकिन सूबे की सत्ता से कोई बेदखल नहीं कर सका. गुजरात में दो दशक से बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन 2014 में उनके पीएम बन जाने के बाद कोई बड़ा चेहरा पार्टी के पास नहीं है.