आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इन दिनों गुजरात में प्रचार करने में जुटे हैं. इस दौरान गुजरात सह प्रभारी BJP को जमकर घेर रहे हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले कई वक्त से भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव एक वॉक-ओवर चुनाव होता था. यानी कि एक ऐसा चुनाव जिसमें ना प्रचार की जरूरत पड़ती थी, ना इश्तेहार की जरूरत पड़ती थी, ना दम झोंखने की जरूरत पड़ती थी, ना अपना खून-पसीना एक करने की जरूरत पड़ती थी. हर बार भाजपा ऐसे ही अपना चुनाव जीत जाती थी. लेकिन जब से गुजरात में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का आगमन हुआ है, तब से भाजपा की हवाइयां उड़ गई है, भाजपा की नींद उड़ गई है.
बीजेपी डर गई, आप को रोकने का प्रयास- राघव
गुजरात के BJP में प्रचार रणनीति पर राघव चड्ढा ने प्रहार किया है. राघव ने कहा कि आज भाजपा को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल के दर्जनों मंत्री को गुजरात के चुनाव मैदान में उतारने पड़ रहे हैं. भाजपा को अपने 10 से ज्यादा मुख्यमंत्री गुजरात चुनाव में उतारने पड़ रहे हैं और उसी के साथ-साथ 150 से ज्यादा सांसद, अनगिनत एमएलए और अनगिनत मंत्री चुनाव मैदान में उतारकर पूरी जान जोंखनी पड़ रही है. और यह तो सिर्फ भाजपा का संगठन है, इसके अलावा उनकी जो सिस्टर कंसर्न है, वह सभी लगे हुए हैं कि कैसे भी करके आम आदमी पार्टी को रोको और अरविंद केजरीवाल को रोको. अब भाजपा को अरविंद केजरीवाल का इतना खौफ है कि उनको अपनी सारी ताकत गुजरात के चुनावी मैदान में उतारनी पड़ रही है.
डबल इंजन वाले BJP के बयान पर भी आम आदमी पार्टी तंज कस रही है. राघव ने कहा कि भाजपा का मुख्य तौर पर इस चुनाव में एक ही कैंपेन है कि डबल इंजन की सरकार बनाओ. यानी ऊपर भी भाजपा हो और राज्य में भी भाजपा हो. आज मैं आपको डबल इंजन सरकार की सच्चाई बताना चाहता हूं. पहली बार 2014 में गुजरात में डबल इंजन की सरकार बनी. 2014 से लेकर 2022 तक महंगाई रूपी राक्षस ने गुजरात एवं देश के आम आदमी की जेब पर डाका डाला है. इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है. जब 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी तब रोजमर्रा जिंदगी की जो चीजें थी उनके दाम दो से तीन गुना बढ़ गए.
महंगाई को लेकर किया हमला
महंगाई का ज़िक्र करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि 2014 में पेट्रोल ₹60 में बिकता था, डबल इंजन की सरकार के बाद आज 2022 में सामान्य व्यक्ति को पेट्रोल ₹100 लीटर खरीदना पड़ रहा है. 2014 में डीजल ₹50 प्रति लीटर बिकता था और आज डबल इंजन सरकार की बदौलत ₹90 प्रति लीटर का बिक रहा है. LPG गैस का सिलेंडर जो आप और हम अपनी रसोई में इस्तेमाल करते हैं खाना बनाने के लिए, वह 2014 में ₹500 प्रति सिलेंडर मिलता था, लेकिन आज 2022 में डबल इंजन सरकार की बदौलत ₹1060 प्रति सिलेंडर मिलता है. 2014 में प्लेटफार्म की टिकट ₹5 प्रति व्यक्ति मिला करती थी, आज वह प्लेटफार्म की साधारण टिकट ₹5 से बढ़कर ₹50 की हो गई है. 2014 में देसी घी का 1kg का डिब्बा ₹350 का आता था और आज वो डिब्बा ₹350 से बढ़कर ₹650 का हो गया है.
आगे AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि दूध की एक थैली ₹36 प्रति लीटर की आती थी और आज वह साधारण दूध की थैली ₹36 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर की हो गई है. जब कोई मरीज इलाज करवाने प्राइवेट डॉक्टर के पास जाता था तो, वह डॉक्टर ₹300 लिया करता था, आज वो प्राइवेट डॉक्टर डबल इंजन सरकार की महंगाई की बदौलत ₹800 प्रति पेशेंट ले रहा है. CNG गैस पहले ₹40 प्रति यूनिट मिला करता था और वह CNG गैस आज बढ़कर ₹75 प्रति यूनिट हो गया है. गुजरात के हर घरों में इस्तेमाल होने वाला सिंग तेल का बड़ा डिब्बा 2014 में ₹1000 में आता था, आज डबल इंजन सरकार की बदौलत वह सिंग तेल का ₹1000 का डिब्बा ₹2800 का हो गया है. यह है डबल इंजन सरकार की डबल ट्रिपल महंगाई. जो भाजपा वालों ने गुजरात के लोगों के सर पर लाकर खड़ी की है.
रेवड़ी कल्चर पर बीजेपी को दो टूक
आम आदमी पार्टी की गारंटी गिनाते हुए राघव चड्ढा ने BJP पर निशाना साधा है. राघव ने कहा कि अगर आज गुजरात के लोग इस महंगाई से बचना चाहते हैं तो उनके पास केवल एक ही उपाय है और वह है अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और झाड़ू. एक तरफ डबल इंजन सरकार की महंगाई है और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल का हर गुजराती परिवार के लिए हर महीने ₹30,000 की सौगात. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद गुजरात में 1 मार्च से हर परिवार की बिजली 300 यूनिट प्रति महीने मुफ्त हो जाएगी, यानी कि महीने का ₹4000 बचेगा. परिवार में अगर दो बच्चे हैं तो उन्हें सरकारी स्कूलों में निशुल्क विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराई जाएगी, यानी कि हर परिवार के ₹10,000 जो शिक्षा पर खर्च होते थे वह बच जाएंगे.
राघव चड्ढा ने गुजरात में दावा करते हुए कहा कि दवा-दवाई, इलाज, ऑपरेशन सब मुफ्त हो जाएगा. बढ़िया मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे, बढ़िया सरकारी अस्पताल बनेंगे, ₹100 की दवाई हो या ₹1,00,000 का ऑपरेशन हो, सारा खर्च गुजरात की केजरीवाल सरकार उठाएगी. यानी कि हर परिवार का हर महीने स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होने वाला ₹7000 बचेगा. इसी के साथ यदि एक परिवार में 2 बेरोजगार युवा है तो जब तक उनको सरकार रोजगार नहीं दिला देती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. यानी प्रति परिवार ₹6000 का फायदा होगा. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल जी ने महिलाओं को भी सौगात देने का फैसला किया है. महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए हर महिला को ₹1000 सम्मान राशि दी जाएगी. यानी कि घर में यदि 3 महिलाएं हैं तो हर घर को ₹3000 का मुनाफा होगा. आम आदमी पार्टी की सारी सौगातो को हम जोड़ दें तो हर गुजराती परिवार को प्रति महीने ₹30,000 का फायदा अरविंद केजरीवाल जी की सरकार देने जा रही है.
फ्री रेवड़ी के आरोप पर भी AAP नेता राघव चड्ढा ने BJP को जमकर घेरा. राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में जब हमारी सरकार बनने जा रही थी, तब लोग कहते थे कि पंजाब सरकार पर तीन लाख करोड़ का कर्जा है तो आप लोग कहां से फ्री बिजली दोगे. हमने सरकार बनने के 3 महीने के अंदर पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली देना शुरू कर दिया. दिल्ली में भी हमने 7 सालों से मुफ्त बिजली देने का काम किया है. मतलब साफ है कि चाहे गुजरात सरकार हो या कोई भी सरकार हो किसी भी सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है, सिर्फ कमी नेताओं की नियत में है. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी फ्री की रेवड़ी बांट रही है, लोगों को फ्री की लत लगा रही है. मैं इस पर साफ तौर पर कहना चाहूंगा कि जनता के सामने दो प्रकार की रेवड़ी है. एक है आम आदमी पार्टी की रेवड़ी जो अरविंद केजरीवाल देते हैं. जिसमें हर परिवार को सम्मानजनक जीने के लिए मुफ्त बिजली मिलती है, अच्छी शिक्षा मिलती है, अच्छा इलाज मिलता है और दूसरी तरफ भाजपा की रेवड़ी है जिसमें मुख्यमंत्री को 5000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है, हवाई यात्रा से लेकर रेल यात्रा मुफ्त में मिलती है और सांसदों को घर और तमाम सुविधाएं मिलती है. अब जनता को फैसला करना है कि उनको भाजपा की रेवड़ी पसंद है या अरविंद केजरीवाल की रेवड़ी पसंद है.
आम आदमी पार्टी का यह मानना है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनता पर इतना टैक्स लगाया है, जिसमें लोगों का दूध खरीदते हैं तो टैक्स देते हैं, आटा खरीदते हैं तो उस पर जीएसटी देते हैं, बाल कटवाते हैं तो उस पर जीएसटी देते हैं. आज कोई ऐसी चीज नहीं है जिस पर लोग टैक्स नहीं देते. यह जो टैक्स है वह जनता का पैसा है. तो सरकार की जिम्मेदारी है कि सरकार यह सारा पैसा जनता को वापस दे, सुविधाओं के माध्यम से वापस दे, अच्छी शिक्षा के माध्यम से वापस दे और हो सकता है कि आने वाली सरकार में पंचायत का फंड लाकर सरकार यह पैसा जनता को वापस करें ताकि जनता का विकास हो और जनता एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए जितनी भी बुनियादी सुविधाएं हो वह हासिल करें.
राघव चड्ढा ने मोरबी हादसे में जाँच का एलान भी किया. AAP नेता ने कहा कि गुजरात में पिछले कई दशकों में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ और हमने देखा है कि, मोरबी ब्रिज की दर्दनाक तस्वीरें हमारे सामने आई वह भ्रष्टाचार का उदाहरण है. एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को ब्रिज का काम दे दिया और दो करोड़ रुपए उस कंपनी को दिए गए थे और उन्होंने सिर्फ 12 लाख का खर्चा किया, 6 महीने में जो काम पूरा करना था उसको 2 महीने में ही आधा अधूरा करके ब्रिज खोल दिया. यहां भ्रष्टाचार है और इसका पैसा ऊपर तक गया होगा. आम आदमी पार्टी आएगी तो इस सब की जांच करेगी और जिन लोगों ने जनता की जान के साथ खेला है और जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उन सब को पकड़कर हम जेल में डालेंगे.