गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. खासतौर पर आम आदमी पार्टी इस बार चुनावी अभियान में पूरा जोर लगा रही है. यही वजह है कि AAP लगातार रैलियां और बड़े वादे कर रही है. अब खबर है कि AAP गुजरात में एक बड़ा दांव खेलने जा रही है और युवाओं के बीच पैठ बढ़ाने की तैयारी में है.
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक बड़े नेता को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नाम की घोषणा होना बाकी है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी देने का मूड़ बनाया है. इस बीच राघव चड्ढा ने कहा है कि गुजरात बदलाव चाहता है कि और वे पार्टी की ओर से दिए गए हर जिम्मेदारी को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.
पंजाब में संगठन को किया था मजबूत
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्हें पंजाब का सहप्रभारी बनाया गया था. चड्ढा ने पूरे चुनावी कैंपेन को अपने हाथों में लिया और संगठन में जान फूंक दी थी. यही वजह है कि पार्टी को उम्मीद से ज्यादा सीटें जीतने में बड़ी मदद मिली थी.
राघव को मेहनत का मिला था इनाम!
इतना ही नहीं, AAP ने पंजाब में राघव चड्ढा की मेहनत को इनाम देकर सराहा भी था. पंजाब से उन्हें राज्यसभा के लिए भेजा गया. बाद में राघव को पंजाब सरकार में एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया था. ये कमेटी सरकारी कामकाज में सुधार के लिए सिफारिशें भी करती है.
राघव को युवाओं के बीच उतारने की तैयारी
अब फिर से AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को एक और जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है. राघव को युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय चेहरा माना जाता है. राघव के बारे में कहा जाता है कि वे कुशल राजनीतिज्ञ और प्रशासक माने जाते हैं. राघव की एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात के शहरी और ग्रामीण इलाकों और युवाओं के बीच जोर-शोर से उतरने की तैयारी में है.
ગુજરાત પરિવર્તન ઈચ્છે છે. પાર્ટી જે પણ જવાબદારી આપે તે માટે હું તૈયાર છું. ભાજપના 27 વર્ષના કુશાસન સામે જોરદાર લડત આપશે.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 16, 2022
गुजरात बदलाव चाहता है। पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी देगी उसके लिए तैयार हूं। भाजपा के 27 वर्षों के कुशासन के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।
इन चर्चाओं के बीच राघव चड्ढा ने कहा है कि गुजरात बदलाव चाहता है. पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी देगी उसके लिए तैयार हूं. भाजपा के 27 वर्षों के कुशासन के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे.
दिल्ली में अहम पदों पर कर चुके हैं काम
राघव चड्ढा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे दुनियाभर के टॉप शैक्षणिक संस्थानों के छात्र रहे हैं. राघव पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कॉर्पोरेट फर्मों के साथ काम भी किया है. राघव चड्ढा ने इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया के वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया है. दिल्ली सरकार से चड्ढा को सिर्फ 1 रुपये वेतन दिया जाता था. राघव ने राजस्व की चोरी को रोकने और भ्रष्टाचार को कम करने का प्रयास किया है.