गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी लगातार जनता को बड़े वादे कर रही है. इसमें मुफ्त बिजली, शिक्षा तो शामिल है ही, साथ ही साथ साफ-सुथरी राजनीति का भी भरोसा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को याद किया है. उन्होंने उन दिनों को याद किया है जब वे खुद अन्ना आंदोलन में सक्रिय थे.
गुजरात की शराब नीति का भी जिक्र
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब अन्ना जी कहते थे कि राजनीति एक कीचड़ है. लेकिन मैंने अन्ना जी को कहा था कि अगर पढ़े लिखे लोग राजनीति में नहीं जाएंगे तो स्थिति कैसे बदलेगी. इन लोगों को ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करने दो, हम संघर्ष करते रहेंगे. इसके बाद केजरीवाल ने गुजरात की शराब नीति का भी जिक्र किया और जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि गुजरात में शराबबंदी का सिस्टम लागू रखा जाएगा. ये लोग जो अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं, इसे बंद किया जाएगा. हम लोग अपनी पार्टी दारू बेचकर नहीं चलाते हैं. हम अपनी पार्टी ईमानदारी के पैसे से चलाते हैं.
केजरीवाल के सामने मोदी-मोदी के नारे
वैसे इन तमाम दावों के बीच अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को वडोदरा में लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ गया. जब वे वडोदरा एयरपोर्ट से बाहर निकले तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगा दिए. केजरीवाल ने उस पर कुछ कहा तो नहीं लेकिन मुस्कुराते हुए निकल गए.
बताया जा रहा है कि श्रीश्री रविशंकर के समर्थकों ने केजरीवाल के खिलाफ वो नारे लगाए. अब इस विरोध प्रदर्शन के बीच जमीन पर आम आदमी पार्टी का प्रचार तेज हो गया है. मनीष सिसोदिया साबरमती आश्रम से गुजरात में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. अगले कुछ दिनों तक सिसोदिया उत्तर गुजरात में परिवर्तन यात्रा निकालेंगे.