scorecardresearch
 

गुजरात: विधायक मधु श्रीवास्तव के धमकी भरे बयान पर निर्वाचन आयोग सख्त, चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट तलब

मधु श्रीवास्तव ने कहा था कि यह बाहुबली अभी जिंदा है, अगर कोई आपका कॉलर पकड़ ले और उसके घर में घुसकर गोली नहीं मारा तो मेरा नाम मधु श्रीवास्तव नहीं. जिसे लड़ना हो मैदान में आ सकता है, किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
विधायक मधु श्रीवास्तव
विधायक मधु श्रीवास्तव

गुजरात के छह बार के विधायक और दबंग नेता मधु श्रीवास्तव के बयान को लेकर चुनाव आयोग हरकत में आ गया है. आयोग ने वाघोडिया चुनाव अधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब की है. वहीं अपने बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं तो बजरंग बली का भक्त हूं. दरअसल, वडोदरा की वाघोडिया सीट से बीजेपी द्वारा टिकट ना दिए जाने से नाराज मधु श्रीवास्तव ने निर्दलीय नामांकन भरा है. इससे पहले उन्होंने भाजपा से इस्तीफा भी दे दिया था.

Advertisement

नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था वह किसी से डरते नहीं हैं. मधु श्रीवास्तव ने कहा था कि यह बाहुबली अभी जिंदा है, अगर कोई आपका कॉलर पकड़ ले और उसके घर में घुसकर गोली नहीं मारा तो मेरा नाम मधु श्रीवास्तव नहीं. जिसे लड़ना हो मैदान में आ सकता है, किसी से डरने की जरूरत नहीं है. भारत आजाद है, किसी की धमकी से हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. मधु श्रीवास्तव ने वाघोडिया में अवैध निर्माण को वैध कराने का भी वादा किया.

अब उनके इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है. आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है या नहीं, इसकी रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. लिहाजा रिपोर्ट आने के बाद मधु श्रीवास्तव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जा सकती है. 

Advertisement

बता दें कि मधु श्रीवास्तव ने टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि मैं लंबे समय से बीजेपी का कार्यकर्ता था. पार्टी ने मुझे लंबे समय तक सेवा करने का मौका दिया. लेकिन इस बार बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया, जिससे मेरे कार्यकर्ता नाराज हैं. मैं अब भी समाज की सेवा करना चाहता हूं. मैंने 500 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. मैंने तन, मन और धन से बीजेपी के लिए काम किया है. पांच बार सेवा करने का मौका देने के लिए मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं.

Advertisement
Advertisement