scorecardresearch
 

'ये उम्मीद नहीं थी... ओवैसी और AAP वोट काटने आए थे' बोले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष

Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस ने चिंतन करने की बात कही है. साथ ही एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) और आप (आम आदमी पार्टी) पर निशाना साधा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये दोनों गुजरात में चुनाव जीतने नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का वोट काटने आए थे.

Advertisement
X
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर

गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) और आप (आम आदमी पार्टी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ओवैसी और आप गुजरात में चुनाव जीतने नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का वोट काटने आए थे. इन दोनों की वजह से हम इस स्थिति में हैं. 

Advertisement

नतीजों को लेकर चिंतन करेगी कांग्रेस

जगदीश ठाकोर ने कहा कि हमें इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी. हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. मैं सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल, नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि नतीजों को लेकर कांग्रेस चिंतन करेगी.

गौरतबल है कि गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है. रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस काफी पीछे छूट चुकी है और दूसरे नंबर पर है, जबकि आम आदमी पार्टी दहाई के आंकड़े में पहुंचते नहीं दिख रही.

ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोटों में जबर्दस्त सेंध लगाई है. अगर अंत तक यही रुझान रहे तो यह तय हो जाएगा कि गुजरात ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 5 साल के लिए और मौका दिया है.

Advertisement

27 साल से शासन में है बीजेपी

बीजेपी 27 साल से यहां शासन में है और आगे भी उसकी सरकार बनी रहेगी. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे. शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 158 जबकि कांग्रेस 16 सीटों पर बढ़त पर है. वहीं, आम आदमी पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर ही आगे नजर आई. अन्य 4 सीटों पर आगे रहे.

मोदी के नेतृत्व को क्रेडिट

बीजेपी ने इस जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को क्रेडिट दिया है. गुजरात में भाजपा के दफ्तरों पर जश्न का माहौल है. बता दें कि एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी को शानदार जीत मिलने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि, इस बार हर रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement