Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात के अहमदाबाद में पंचायत आजतक में गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव, यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत कई मामलों पर चर्चा की. इस दौरान अमित शाह ने ये भी बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कब तक पूरा हो जाएगा. अमित शाह ने कहा कि जनवरी 2024 का टिकट बुक करा लो. अयोध्या में भव्य राम मंदिर उसी भूमि पर बन रहा है, जिसका हमने वादा किया था.
पंचायत आजतक में अमित शाह ने कहा कि हम 1950 से ये बात कहते आए हैं कि धारा 370 खत्म कर देंगे. ये काम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. हम कहते थे कि उसी भूमि पर मंदिर बनना चाहिए, जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. कांग्रेस के लोग हमें ताने मारते थे. हम पर तंज कसते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन तारीख बताने की जरूरत नहीं है. ये जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कब चुनाव, कब मिलेगा राज्य का दर्जा? अमित शाह ने समझाई क्रोनोलॉजी
अमित शाह ने कहा कि हम ट्रिपल तलाक खत्म करने की बात करते थे. हमने ऐसा कर दिखाया है. अगर कॉमन सिविल कोड की बात करते थे, तो इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इसके साथ ही कहते थे कि देश के अंर्थतंत्र की लिस्ट में 1 से 5 के बीच होना चाहिए, तो आज हम पांचवें नंबर पर हैं. बहुत सारी एजेंसियों ने ये अनुमान लगाया है कि 2026 तक भारत की अर्थव्यवस्था इस लिस्ट में तीसरे नंबर तक पहुंच जाएगी.
सुरक्षा के मुद्दे पर शाह ने कही ये बात
अमित शाह ने कहा कि हमने इस देश की जनता से वादा किया था कि हम भारत को सुरक्षित बनाएंगे, और आज नरेंद्र मोदी सरकार ने ये कर दिखाया है. देश के बॉर्डर आजादी के बाद अब सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है. इसका अहसास दुनियाभर को है.
ये भी पढ़ें: इकोनॉमी पर बोले अमित शाह-चश्मा बदलने की जरूरत है ये V शेप की ग्रोथ है
सीएम बनने के सवाल पर क्या बोले अमित शाह?
गुजरात के सीएम बनने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता. मैं भी ये नहीं चाहता. मेरी पार्टी औऱ लोग भी मानते हैं कि ये इम्पॉसिबल है. साथ ही पार्टी में नंबर दो की पोजिशन पर अमित शाह ने कहा कि सरकार में एक के बाद कोई नंबर नहीं होता है. एक नंबर पर नरेंद्र मोदी हैं. इसके बाद कोई नंबर नहीं होता. सब बराबर होते हैं. उन्हीं के नेतृत्व में हम काम करते हैं. अमित शाह ने कहा कि जो लोग नंबर की रेस में पड़ना चाहते हैं मैं उन लोगों से कहूंगा कि इसमें मत पड़ना, क्योंकि इसमें दिक्कत होती है.
बलकिस बानो मामले में कहा- सजा देना कोर्ट का काम
डेरा प्रमुख राम रहीम से बीजेपी नेताओं की मुलाकात को लेकर अमित शाह ने कहा कि ये उनका निजी मामला है. कानून के मुताबिक ही पैरोल दी गई है. वहीं बलकिस बानो के मामले में कहा कि सजा देना कोर्ट का काम है सरकारों का काम नहीं है.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक की मेजबानी मिली तो अहमदाबाद के सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे गेम्स, बोले अमित शाह
'यूनिफॉर्म सिविल कोड शुरू से ही हमारा मुद्दा रहा है'
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अमित शाह ने कहा कि जब से हमारी पार्टी बनी है तब से हमारा मुद्दा है. इन्हीं मुद्दों के आधार पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा देकर भारतीय जन संघ की स्थापना की. एक भी घोषणा पत्र ऐसा नहीं है, जिसमें हमने यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात नहीं की हो. पंथ निरपेक्ष देश में कानून का आधार धर्म नहीं हो सकता. हमारे संविधान निर्माताओं ने भी कहा कि जब कभी भी अनुकूलता हो देश के विधान मंडलों और संसद ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना चाहिए.
ये भी देखें