scorecardresearch
 

कल को मेरा बेटा भी अगर गलत करेगा तो उसको भी नहीं छोड़ूंगाः केजरीवाल

गुजरात में पंचायत आजतक के मंच पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंज केजरीवाल ने कहा कि मेरी विचारधार कट्टर देशभक्ति और कट्टर ईमानदारी है. मर मिटेंगे लेकिन डिगेंगे नहीं. केजरीवाल ने मोरबी मामले में कहा कि घड़ी बनाने वाले को पुल बनाने का ठेका दे दिया, लेकिन ये हम पर कीचड़ उछालते हैं

Advertisement
X
पंचायत आजतक में बातचीत करते AAP  संयोजक अरविंद केजरीवाल
पंचायत आजतक में बातचीत करते AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

गुजरात के अहमदाबाद में पंचायत आजतक के मंच पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंज केजरीवाल ने कहा कि मेरी विचारधार कट्टर देशभक्ति और कट्टर ईमानदारी है. मर मिटेंगे लेकिन डिगेंगे नहीं. केजरीवाल ने कहा कि कल को मेरा बेटा भी अगर गलत करेगा तो उसे भी छोड़ूंगा नही. 

Advertisement

गोपाल इटालिया के मामले में केजरीवाल ने कहा कि जनता को इस सबसे कोई लेना देना नहीं है. जनता को रोजगार से मतलब है. जनता आज हमें इसलिए पसंद कर रही है क्योंकि मैं कह रहा हूं कि मैं महंगाई कर कर दूंगा, स्कूल बना दूंगा, अस्पताल बनाऊंगा, इलाज मुफ्त कर दूंगा, बिजली का बिल कम हो जाएगा. इसलिए लोग हमें पसंद कर रहे हैं. 

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती. गुंडागर्दी चाहिए औऱ राजनीति चाहिए तो उन्हें वोट दे देना. लेकिन स्कूल, अस्पताल चाहिए तो वो मैं कर सकता हूं, मुझे ये आता है.अगर ये चाहिए तो मुझे वोट देना. क्योंकि मैं इंजीनियर हूं. लोग मुझे गालियां देते हैं. लेकिन मैंने एक भी स्वीकार नहीं की तो सभी उनके पास ही रह गईं. 


अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेक कहा कि कोई भी उन्हें सीरियस नहीं लेता. गुजरात को लोग कांग्रेस को अपना वोट देकर अपना मत खराब न करें. साथ ही कहा कि गुजरात में कांग्रेस 5 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी.

Advertisement

केजरीवाल ने मोरबी मामले में कहा कि घड़ी बनाने वाले को पुल बनाने का ठेका दे दिया, लेकिन ये हम पर कीचड़ उछालते हैं. साथ ही कहा कि एफआईआर में कंपनी का नाम भी नहीं लिखा, उसे गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन टिकट बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. लेकिन कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है. 

पंचायत आजतक में केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात के बच्चों का भविष्य बनाने आया हूं. युवाओं को रोजगार दिलाने आया हूं. मैं किसी को हराने नहीं आया हूं. मैं मॉर्डन जमाने का अभिमन्यु हूं मुझे चक्रव्यूह से निकलना आता है. मेरे लिए गुजरात औऱ एसमसीडी दोनों चुनाव महत्वपूर्ण हैं. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement