scorecardresearch
 

Gujarat Panchayat Aajtak: ओवैसी जहां चाहें प्रचार के लिए आएं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारीः गुजरात के गृहमंत्री

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि गुजरात की धरती पर वे प्रचार कर सकते हैं. उनकी सुरक्षा की गारंटी ली जाएगी. हर तरह की व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement
X
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी

गुजरात चुनाव के सबसे बड़े सियासी कार्यक्रम पंचायत आजतक में राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने हर मुद्दे पर विस्तार से बात की है. उनकी तरफ से उन आरोपों पर भी जवाब दे दिया गया है जहां पर कहा जा रहा है कि AIMIM बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है. असदुद्दीन ओवैसी पर हुई पत्थरबाजी पर भी सांघवी ने इस बार सफाई पेश कर दी है.

Advertisement

ओवैसी को सुरक्षा की गारंटी

AIMIM की तरफ से आरोप लगाया गया है कि गुजरात चुनाव में ओवैसी को प्रचार करने नहीं दिया जा रहा. इस पर हर्ष सांघवी ने साफ कर दिया है कि जो चाहे वो राज्य में आकर प्रचार कर सकता है, सुरक्षा देना उनकी सरकार की गारंटी है. वे कहते हैं कि ओवैसी गुजरात आएं, उनकी व्यवस्था के लिए तैयार हैं. कोई भी नेता आए सुरक्षा देना मेरी जिम्मेदारी है. वंदे भारत वाली घटना का जो जिक्र किया गया है, वहां शीशा जो टूटा है वो कंस्ट्रक्शन की वजह से हुआ था, पत्थर उड़ा था. उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी, हम किसी पार्टी से डरते नहीं है. जिसे प्रचार करना है, वो आकर कर सकती है.

हर्ष सांघवी पर आरोप लगाया गया कि उन्हें सूरत में जनसभा नहीं करने दी जा रही, सभा में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं, काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. जवाब में हर्ष सांघवी ने कहा कि मोदी-मोदी के नारे देश में तो क्या विदेश में भी लगते हैं. लेकिन ओवैसी जी आएं हम उनकी व्यवस्था के लिए तैयार हैं, किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने देंगे. 

Advertisement

टूटी सड़कों पर दी ये सफाई

इंटरव्यू में सवाल-जवाब के दौरान एक वक्त ऐसा भी आ गया जब सांघवी ने दावा कर दिया कि असल में कांग्रेस और आप ने हाथ मिला रखा है. वे दोनों ही पार्टियां साथ में काम कर रही हैं. लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में गुजरात की जनता सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. बीजेपी को प्रचंड जीत दिलवाई जाएगी. गुजरात की टूटी सड़कों पर भी सांघवी ने अपनी तरफ से सफाई पेश की. उनके मुताबिक अब सड़के हैं, इसी वजह से लोगों को उनमें गड्ढे दिख जाते हैं. पहले जब गड्डों में सड़क होती थी, तब हालात काफी खराब थे. जोर देकर कहा गया है कि गुजरात के हर गांव तक सड़क और बिजली बीजेपी सरकार ने पहुंचा दी है. कुछ जगहों पर बारिश की वजह से सड़क टूटी होंगी, उन्हें भी दुरुस्त करने की बात कही जा रही है.

Advertisement
Advertisement