scorecardresearch
 

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात में AAP का खाता भी नहीं खुलेगा, लिखकर देने को तैयार, बोले सीआर पाटिल

गुजरात चुनाव के सबसे बड़े सियासी मंच पंचायत आजतक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उनकी तरफ से आम आदमी पार्टी की एंट्री पर भी विचार रखे गए हैं. लगातार सीएम बदलने वाले ट्रेंड पर भी उन्होंने दो टूक जवाब दिया है.

Advertisement
X
गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल
गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल

गुजरात चुनाव के सबसे बड़े सियासी मंच पंचायत आजतक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उनकी तरफ से आम आदमी पार्टी की एंट्री पर भी विचार रखे गए हैं. लगातार सीएम बदलने वाले ट्रेंड पर भी उन्होंने दो टूक जवाब दिया है.

Advertisement

आप का खाता भी नहीं खुलने वाला- पाटिल

सीआर पाटिल की तरफ से आम आदमी पार्टी को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया गया है. उन्होंने साफ कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलने वाला है. उनकी एक भी सीट नहीं आने वाली है. पाटिल तो लिखित में देने को तैयार हैं कि इस चुनाव में आप का खाता नहीं खुलेगा. उन्हें पूरा भरोसा है कि बीजेपी की ही प्रचंड बहुमत के साथ जीत होने वाली है. पाटिल ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर भी सवाल उठा दिए हैं. साफ कहा गया है कि उन्होंने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है. गुजरात की जनता तो बहुत पढ़ी लिखी है, उसे पैसे का सारा हिसाब किताब पता होता है. उन्हें पहले से पता है कि आप जो वादा कर रही है, वो पूरा नहीं हो सकता है. इसी वजह से राज्य में उनकी दाल नहीं गलने वाली है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी हमारे ब्रह्मास्त्र- पाटिल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इंटरव्यू में इस बात को भी स्वीकार कर लिया कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उनके सबसे बड़े ब्रह्मास्त्र हैं. वे कहते हैं कि पीएम मोदी तो हमारा सबसे बड़ा चेहरा हैं. ये सच्चाई है कि अगर जनता में थोड़ी नाराजगी भी होती है, वो नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी को वोट देते हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए ये हमेशा एक प्लस प्वाइंट रहता है.

सीआर पाटिल ये भी मानते हैं कि बीजेपी इस समय गुजरात में किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है. ऐसा कहा जरूर जाता है कि आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस की मजबूत पकड़ है, लेकिन पाटिल का मानना है कि नरेंद्र मोदी की पैठ हर इलाके तक है. उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि उसका सीधा फायदा बीजेपी को भी मिलता ही है. वैसे भी आदिवासी समुदाय के लिए जितना काम गुजरात में हुआ है, उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ. उनके गांव तक सड़के पहुंच चुकी हैं, केंद्र में बैठी सरकार उनके हित में कई योजनाएं बना रही है. ऐसे में हम हर क्षेत्र में मजबूत हैं और एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं.

राज्य में बार-बार सीएम बदला, किसका डर?

Advertisement

राज्य में लगातार बदलते सीएम पर भी सीआर पाटिल ने सफाई पेश की है. वे कहते हैं कि बदलते रहना चाहिए...नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, कोई एंटी इनकम्बेंसी खत्म करने के लिए ये फैसले नहीं लिए गए. 27 साल में साबित हो चुका है कि जहां सरकार बनाई वहां काम किया गया है. 

इस समय EWS आरक्षण को लेकर भी विवाद चल रहा है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इससे पिछड़े समाज को नुकसान होगा. लेकिन सीआर पाटिल ने दो टूक कहा है कि इससे किसी का कोई नुकसान नहीं होने वाला है. वे कहते हैं कि पिछड़ों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. किसी के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होगा, पिछड़ों के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं. आदिवासी क्षेत्रों का बेहतरीन विकास हुआ है. किसी भी राज्य में इतनी सुविधा नहीं जितनी गुजरात में मिली है.

Advertisement
Advertisement