Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात चुनाव के सबसे बड़े सियासी मंच पंचायत आजतक में गृह मंत्री अमित शाह ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उन्होंने विश्वास जताया है कि राज्य में फिर बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने वाली है. उन्होंने ये भी बताया कि जमीन पर एक नींव रख दी गई है और अब जब फिर सरकार बनेगी तो उस नींव पर ही विकास को आगे बढ़ाया जाएगा.
'कांग्रेस का विकास सिर्फ अहमदाबाद तक था'
अमित शाह कहते हैं कि पहले विकास सिर्फ अहमदाबाद तक सीमित रह गया था. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब विकास सिर्फ अहमदाबाद तक होता था. लेकिन अब हमने विकास को हर तरफ पहुंचाया है. गुजरात में अब बहुत कम गांव ऐसे जहां पर बैंक नहीं है. हर फील्ड में गुजरात आगे बढ़ चुका है. शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले 16 साल से गुजरात को 24 घंटा बिजली मिल रही है. इतने हाइवे बन चुके हैं कि यात्रा करना सुगम हो गया है.
इन्हीं कामों के दम पर अमित शाह मान रहे हैं कि आगामी चुनाव में बीजेपी की फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने वाली है. वे कहते हैं कि इस बार बीजेपी अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है...सबसे ज्यादा वोट शेयर भी मिलेगा और सीटें भी...दोनों रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे...फिर से यहां पर बीजेपी सरकार बनेगी.
कई नेता चुनाव नहीं लड़ रहे, नाराजगी?
वैसे इस बार चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. अब अमित शाह मानते हैं कि किसी के साथ कोई नाराजगी नहीं है, सभी ने अपने मन से फैसला लिया है. वे कहते हैं कि ये पार्टी का फैसला है, मीटिंग में सभी ने साथ मिलकर फैसला लिया है. गुजरात में अकेले ऐसा नहीं हुआ है. कई कार्यकर्ता ऐसा करते हैं, कोई नाराज नहीं है, सभी फील्ड में काम कर रहे हैं, जिनके भी नाम लिए गए हैं, सभी प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी की पुरानी परंपरा है, नए लोगों को मौका दिया जाता है. यहां पर खौफ किसी का नहीं होता है, उन लोगों ने काफी काम किया है...सभी वरिष्ठ हैं.
भूपेंद्र पटेल ने कैसा काम किया?
अब कई नेता साइडलाइन जरूर हुए हैं, लेकिन भूपेंद्र पटेल ही बीजेपी के आगे भी सीएम उम्मीदवार रहने वाले हैं. गृह मंत्री ने कहा है कि उनका काम काफी शानदार रहा है, कम समय में उन्होंने सही दिशा मे ंविकास को पहुंचाया है. वे कहते हैं कि भूपेंद्र पटेल ने जो काम किया है, उसकी तारीफ होनी चाहिए. कानून व्यवस्था से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हर डिपार्टमेंट में उन्होंने शानदार काम किया है. पीएम मोदी जैसा विकास चाहते हैं, वो उन्होंने करके दिया है. अमित शाह ने जोर देकर कहा है कि भूपेंद्र पटेल ही गुजरात में सरकार चलाते हैं, दिल्ली द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता है.