आगामी विधानसभा चुनावों के चलते गुजरात का सियासी पारा हाई है. इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुजरात की खंभात विधानसभा सीट के बारे में. यह सीट आणंद जिले में आती है. खंभात का इतिहास काफी पुराना है. समंदर के किनारे होने के चलते यहां विदेशों से जहाज में सामान आता-जाता था. यहां पिछले 6 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
क्या है मतदाता समीकरण
यहां ओबीसी और पटेल वोटरों का दबदबा है. जिसे बीजेपी का मेन वोटर माना जाता है. हिंदूओं के प्रभाव के चलते राम मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान बीजेपी ने यहां अपनी पैठ बनाई. हालांकि, यहां मुस्लिम और ईसाई वोटर भी अच्छी संख्या में हैं. अब आगामी चुनाव में जनता किसी अपना आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि जीत पाने के लिए विपक्ष को इस सीट पर काफी मेहनत करनी होगी.
क्या है सियासी समीकरण
बीते 6 विधानसभा में जीत दर्ज कर बीजेपी ने साबित किया है कि खंभात उसका गढ़ है. कुछ ही समय पहल यहां दो गुटों के बीच टकराव हुआ था. जिसको लेकर भी पार्टियां अपना वोट बैंक साधती नजर आईं. इतना ही नहीं AIMIM प्रमुख ओवैसी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था.