गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन सियासी पारा हाई हो चुका है. सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए तय रणनीति पर काम कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं भावनगर जिले की भावनगर पूर्व विधानसभा सीट के बारे में. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. भावनगर तालुका के कुछ हिस्से भावनगर पूर्व विधानसभा सीट के अंतर्गत आते हैं. इसमें रुवा, तरसीमिया, मलंका, अक्वाडा शामिल हैं. इसके अलावा भावनगर महानगर पालिका के कुछ वार्ड भी विधानसभा सीट के अंतर्गत आते हैं.
क्या है मतदाताओं का समीकरण
भावनगर पूर्व विधानसभा सीट पर जनसंख्या 4 लाख 1 हजार 161 है. जिसमें 2 लाख 16 हजार 836 पुरुष और 1 लाख 84 हजार 324 महिलाएं हैं. मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 1 लाख 33 हजार 753 पुरुष और 1 लाख 28 हजार 560 महिला मतदाता हैं. इस तरह यहां कुल 2,63,316 मतदाता हैं. भावनगर पूर्व की सीट पर वाणिक समाज और अब ब्रह्माण समाज के प्रतिनिधि चुने जाते रहे हैं. इस प्रकार कहा जा सकता है कि इस सीट पर उच्च वर्ग का वर्चस्व है. यहां कोली समुदाय की जनसंख्या भी अधिक है. इसके बाद पटेल और ब्राह्मण और क्षत्रिय समुदाय आते हैं.
क्या है सियासी समीकरण
भावनगर पूर्वी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ कही जाती है. साल 1999 से इस सीट पर नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहे हैं. बीजेपी के इस वोट बैंक को तोड़ना अन्य दलों के लिए अभी तक मुश्किल रहा है.
क्या हैं स्थानीय समस्याएं
विपक्ष सत्ता पक्ष पर साल 2017 के चुनावों के घोषणा पत्र में किए गए कई वादों को पूरा ना करने का आरोप लगा रहा है. इसके अलावा कंसरा के तट पर रहने वाले लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. विकास कार्य संतोषजनक ना होने से जनता में कुछ हद तक असंतोष है.
पिछले चुनाव का परिणाम
बीजेपी: विभावरी बेन दवे को 87 हजार 323 वोट मिले
कांग्रेस: निताबें राठोड को 64 हजार 881 वोट मिले