scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: पेटलाद विधानसभा सीट पर सियासी सरगर्मी तेज, जानिए यहां के सियासी समीकरण

गुजरात की पेटलाद विधानसभा सीट काफी अहम मानी जाती है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. लेकिन तीन चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. पेटलाद निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 18 हजार 289 मतदाता हैं.

Advertisement
X
गुजरात की पेटलाद विधानसभा सीट
गुजरात की पेटलाद विधानसभा सीट

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन से लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. आज हम आपको आणंद जिले की पेटलाद विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

कभी आणंद जिला कपड़ा उद्योग और पेटलाद को मिनी मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता था. यहां के कपड़े की ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पहचान थी.

मतदाता समीकरण 
पेटलाद निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 18 हजार 289 मतदाता हैं. इसमें 1 लाख 12 हजार 990 पुरुष, 1 लाख 5 हजार 245 महिला और 54 अन्य मतदाता हैं. पेटलाद सीट मुस्लिम, पाटीदार और क्षत्रिय बहुल है. यहां 76 हजार 818 क्षत्रिय, 32 हजार 105 पाटीदार, 2 हजार 412 वणिक, 2 हजार 609 ब्राह्मण, 37 हजार 182 तलपदा और 515 भरवाड़ मतदाता हैं. ऐसे में इस सीट पर क्षत्रिय और पाटीदार समुदाय का वोट निर्णायक हो जाता है.

क्या है सियासी समीकरण 
आणंद की पेटलाद सीट काफी अहम मानी जाती है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल कोशिश कर रहे हैं. यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. लेकिन तीन चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

क्या हैं स्थानीय समस्याएं 
पेटलाद विधानसभा सीट की समस्याओं की बात करें तो यहां के युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. ऐसा कहा जाता है कि पिछले 3 बार से लगातार निर्वाचित विधायक बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं. स्थानीय जीआईडीसी और चीनी उद्योग बंद होने से यहां बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है. यहां मुख्य व्यवसाय कृषि है लेकिन समय पर और पर्याप्त पानी ना मिलने से सिंचाई की समस्या उत्पन्न होती है. इससे किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement