गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गांधीनगर जिले की सीटों पर भी सियासी गहमागहमी तेज है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में देहगाम विधानसभा, कलोल विधानसभा, मनसा विधानसभा, गांधीनगर उत्तर और गांधीनगर दक्षिण हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट के बारे में. यह सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी.
क्या है मतदाता समीकरण
गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट पर कुल 2.60 लाख मतदाता हैं. इसमें 1.25 लाख महिला और 1.35 लाख पुरुष मतदाता हैं. इन मतदाताओं में 40 हजार अनुसूचित जाति और 50 हजार एसटी मतदाता, 30 हजार क्षत्रिय-ठाकोर समुदाय के मतदाता, 20 से 22 हजार पाटीदार समुदाय के मतदाता और 25,000 ब्राह्मण व अन्य मतदाता हैं.
क्या है सियासी समीकरण
गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. जिसमें कांग्रेस की पकड़ बोरिज, इंद्रोदा, घोड़ाकुवा, गोकुलपुरा, आदिवाला, पालज में काफी मजबूत मानी जाती है. बीजेपी को इस विधानसभा सीट को जीतने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ रही है. यहां के विधायक सी. जे. चावड़ा है. जिन्होंने अपनी पूरी विधायक निधि कोरोना काल में खर्च की. चावड़ा गुजरात के पहले विधायक हैं जिन्होंने कोरोना काल में गांधीनगर सिविल अस्पताल को 25 लाख रुपये का अनुदान दिया था.
क्या हैं स्थानीय समस्याएं
सड़कों की हालत यहां गंभीर मुद्दा है. निगम कर देने के बावजूद सुविधाएं ना मिलने से ग्रामीणों में अक्सर आक्रोश रहता है. मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग कई बार आवाज उठा चुके हैं.
पिछले चुनाव के परिणाम
कांग्रेस: सी. जे. पटेल को 78 हजार 206 वोट
भाजपा: अशोक पटेल को 73 हजार 432 वोट