scorecardresearch
 

Gujarat Chunav 2022: गांधीनगर साउथ सीट पर 20 साल से BJP का राज, जानिए सियासी समीकरण

Gujarat Vidhansabha Chunav: गांधीनगर तालुका के 60 से अधिक गांवों वाली गांधीनगर दक्षिण सीट पर पिछले तीन चुनावों से बीजेपी का दबदबा है. आंतरिक गुटबाजी के चलते ग्रामीण क्षेत्र वाली इस सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. साल 2002 में अंतिम बार कांग्रेस यहां से जीती थी. यह सीट कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लिए हमेशा से कड़ी चुनौती रही है.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वैसे तो हर सीट अपना महत्व रखती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सीट के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर सत्ता हासिल करने के लिए हर पार्टी जोर-शोर से लगी हुई. हम बात कर रहे हैं गांधीनगर साउथ सीट की. गांधीनगर दक्षिण सीट की बात करें तो इस सीट पर 2007 से बीजेपी की पकड़ है. यह सीट कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लिए हमेशा से कड़ी चुनौती रही है.

Advertisement

क्या है मतदाताओं का समीकरण
गांधीनगर जिले की गांधीनगर दक्षिण विधान सभा सीट (35) अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की 3 लाख 67 हजार 764 जनसंख्या में से 39.37 प्रतिशत ग्रामीण और 60.63 प्रतिशत शहरी हैं. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का अनुपात कुल जनसंख्या में क्रमशः 7.06 और 0.95 है.

क्या है सियासी समीकरण 
गांधीनगर तालुका के 60 से अधिक गांवों वाली इस सीट पर पिछले तीन चुनावों से बीजेपी का दबदबा है. ग्रामीण क्षेत्र वाली इस सीट पर कांग्रेस काफी कमजोर मानी जाती है. इसकी मुख्य वजह आंतरिक गुटबाजी मानी जाती है. साल 2002 में अंतिम बार कांग्रेस यहां से जीती थी. 

पिछले चुनाव के परिणाम  
बीजेपी: शंभूजी ठाकोर को 1 लाख 7 हजार 480 वोट मिले 
कांग्रेस: गोविंदजी सोलंकी को 95 हजार 942 वोट मिले

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement