scorecardresearch
 

गुजरात की नवसारी विधानसभा सीट: सियासी समीकरण के साथ ही जानिए इसे क्यों कहते हैं मिनी भारत

दक्षिण गुजरात में नवसारी विधानसभा सीट काफी प्रभाव रखती है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 46 हजार 752 मतदाता हैं. इसमें से 1 लाख 23 हजार 779 पुरुष और 1 लाख 22 हजार 598 महिला और 15 अन्य मतदाता हैं. बीजेपी नेता मंगूभाई पटेल लगातार 5 बार इस सीट पर दबदबा बनाए हुए हैं. वहीं, कांग्रेस यहां जनाधार बढ़ाने में जुटी है.

Advertisement
X
गुजरात की नवसारी विधानसभा सीट
गुजरात की नवसारी विधानसभा सीट

गुजरात विधानसभा चुनाव में नवसारी विधानसभा सीट काफी मायने रखती है. यह दक्षिण गुजरात की महत्वपूर्ण सीट है. इस सीट पर बीजेपी पिछले 35 साल से काबिज है. नवसारी को मिनी भारत भी कहा जाता है. इसके पीछे वजह ये है कि यहां रोजी-रोटी कमाने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों के लोग आते हैं.

Advertisement

मतदाता समीकरण 
इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 46 हजार 752 मतदाता हैं. इसमें से 1 लाख 23 हजार 779 पुरुष और 1 लाख 22 हजार 598 महिला मतदाता हैं. साथ ही 15 अन्य मतदाता हैं. 

सियासी समीकरण
यह विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल यहीं से आते हैं. नवसारी विधानसभा सीट बीजेपी लगातार 35 साल से जीत रही है. बीजेपी नेता मंगूभाई पटेल लगातार 5 बार इस सीट पर दबदबा बनाए हुए हैं. कांग्रेस यहां खुद को सक्रिय करने और जनाधार बढ़ाने में जुटी है. नवसारी जिला कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए क्षेत्र के नेताओं ने नवसारी जिले का दौरा करना भी शुरू कर दिया है.

विपक्ष के मुद्दे
विपक्ष यहां कॉमन मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास जा रहा है. जिसमें मंहगाई, बेरोजगारी, पानी की समस्या और महिलाओ की सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं.

Advertisement

पिछले चुनाव का परिणाम 
बीजेपी: पियूष देसाई 1 लाख 60 वोट
कांग्रेस: भावना बेन पटेल- 53 हजार 965 वोट


 

Advertisement
Advertisement