scorecardresearch
 

कौन बनेगा MLA...तय करता है आदिवासी समुदाय, जानिए गुजरात की गणदेवी विधानसभा सीट के समीकरण

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर आदिवासी समुदाय की अच्छी पकड़ है. ऐसी ही सीट है गणदेवी विधानसभा जिस पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. गणदेवी सीट आरक्षित है. 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल 3 लाख 53 हजार 673 में से 71.29 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. शेष 28.71 प्रतिशत जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में रहती है.

Advertisement
X
नवसारी जिले की गणदेवी विधानसभा सीट
नवसारी जिले की गणदेवी विधानसभा सीट

गुजरात विधानसभा चुनाव के सियासी रण में सभी राजनीतिक दल कूद चुके हैं. विधानसभावार सियासी बिसात बिछाई जा रही है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं नवसारी जिले की गणदेवी विधानसभा सीट के बारे में. यहां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सियासी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर आदिवासी समुदाय की अच्छी पकड़ है. ऐसी ही सीट है गणदेवी विधानसभा जिस पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement

क्या है मतदाता का समीकरण 
नवसारी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली गणदेवी सीट आरक्षित है. 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल 3 लाख 53 हजार 673 में से 71.29 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. शेष 28.71 प्रतिशत जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में रहती है. इस सीट पर 2 लाख 88 हजार 889 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 44 हजार 848 पुरुष और 1 लाख 44 हजार 031 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अनुसूचित जनजातियों का प्रभाव है. 

क्या है सियासी समीकरण 
गणदेवी विधानसभा सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 1962 से अब तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं. बीजेपी यहां 1995 से शासन कर रही है. इससे पहले कांग्रेस इस सीट पर कई बार जीत चुकी है. इस सीट पर आदिवासी समुदाय की पकड़ के चलते बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियां उन्हें लुभाने की कोशिश करती दिख रही हैं. 

Advertisement

क्या हैं चुनावी मुद्दे  
विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा के स्तर और कानूनी व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. नर्मदा-तापी-पार लिंक योजना पर भी विपक्ष ने बीजेपी को घेरा था. इसी मामले में आदिवासी समाज के विरोध के बाद बीजेपी ने नर्मदा-तापी-पार लिंक योजना को रद्द कर दिया था.

पिछले चुनाव का परिणाम 
बीजेपी: नरेश पटेल को 1 लाख 24 हजार 010 वोट
कांग्रेस: सुरेश हड़पति को 65 हजार 811 वोट

 

Advertisement
Advertisement