scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: शहेरा विधानसभा सीट पर आदिवासी मतदाता तय करते हैं नतीजे, जानिए सियासी समीकरण

शहेरा विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 669 मतदाता हैं. इसमें 1 लाख 32 हजार 068 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 601 महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज का प्रभाव है. इस सीट पर लगातार चार बार से बीजेपी का दबदबा है. जेठाभाई भरवाड़ 1998 से 2017 तक पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं.

Advertisement
X
पंचमहल जिले की शहेरा विधानसभा सीट
पंचमहल जिले की शहेरा विधानसभा सीट

गुजरात के पंचमहल जिले की शहेरा विधानसभा सीट काफी अहम है. इस पर बीजेपी का राज है. अभी तक आदिवासी मतदाता बीजेपी के जेठाभाई आहिर को समर्थन देते आए हैं. आज हम बात करेंगे इसी विधानसभा सीट के बारे में. 

Advertisement

मतदाताओं का समीकरण
इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 669 मतदाता हैं. इसमें 1 लाख 32 हजार 068 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 601 महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज का प्रभाव है. यहां लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि श्रम, कृषि और पशुपालन है. यहां मुख्य रूप से कपास, तुवर और सब्जियों उगाई जाती हैं. इसके साथ ही गन्ना, केला और धान की खेती भी करते हैं.

सियासी समीकरण 
शेहरा विधानसभा सीट पर लगातार चार बार (2002-2007-2012-2017) से बीजेपी का दबदबा है. जेठाभाई भरवाड़ 1998 से 2017 तक पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. साल 1998 में जेठाभाई भरवाड़ समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए थे. फिर साल 2002 में जेठाभाई ने इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. तब से लेकर साल 2017 तक जेठाभाई इस सीट पर जीत और दबदबा बनाए हुए हैं.

Advertisement

स्थानीय समस्याएं 
शेहरा तालुका के कई गांवों में पेयजल की समस्या है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को खेती करने में परेशानी उठानी पड़ती है. इसके अलावा सड़क, सीवेज और ट्रैफिक की समस्या भी देखने को मिलती है.

पिछले चुनाव का परिणाम
बीजेपी: जेठाभाई आहिर को 1 लाख 383 वोट मिले
कांग्रेस: दुष्यंत चौहान को 59 हजार 314 वोट मिले

 

Advertisement
Advertisement