scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: कांकरेज विधानसभा सीट...अब तक 6 बार कांग्रेस और 3 बार बीजेपी को मिली जीत

Gujarat Vidhansabha Election 2022: साल 2017 में कांकरेज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कीर्तिसिंह वाघेला ने कांग्रेस उम्मीदवार जलेरा दिनेशजी को 8588 मतों से हराया था. चुनाव में बीजेपी को 95 हजार 131 वोट और कांग्रेस को 86 हजार 543 वोट मिले थे. इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीएसपी उम्मीदवार मकवाना वाघाभाई मगनभाई को 1952 वोट मिले थे.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई है. सभी दल मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसके लिए कई तरह के वादे और दावे भी किए जा रहे हैं. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले की कांकरेज विधानसभा सीट के बारे में.

Advertisement

साल 2017 में कांकरेज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कीर्तिसिंह वाघेला ने कांग्रेस उम्मीदवार जलेरा दिनेशजी को 8588 मतों से हराया था. चुनाव में बीजेपी को 95 हजार 131 वोट और कांग्रेस को 86 हजार 543 वोट मिले थे. इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीएसपी उम्मीदवार मकवाना वाघाभाई मगनभाई को 1952 वोट मिले थे.

उधर, साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट जीती थी. कांग्रेस प्रत्याशी धरसीभाई खानपुरा ने बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिसिंह वाघेला को हराया था.  कांकरेज विधानसभा सीट पर अब तक 12 बार चुनाव हो चुके हैं. कुल 12 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 6 बार, बीजेपी ने 3 बार, जनता पार्टी और जनता दल ने एक-एक बार जीत हासिल की है.

शिहोरी कांकरेज तालुका का मुख्यालय है. पंचायत कार्य के लिए तालुका के लोग शिहोरी आते हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा, तालुका के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल की सेवा भी उपलब्ध है. तालुका पुस्तकालय,आंगनवाड़ी मुख्यालय, तालुका फास्ट ट्रैक कोर्ट यहां स्थित हैं. कांकरेज समूचे देश में पशुधन के लिए जाना जाता है. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता किसी जीत का आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन सभी राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर अपनी बातें उनके बीच रख रहे हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement