गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं बनासकांठा जिले की पालनपुर विधानसभा सीट के बारे में. बनासकांठा जिले में नौ विधानसभा सीटें और 14 तालुका हैं. यह जिला पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा और राजस्थान की सीमा से सटा है. उधर, बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र राज्य का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है. इसमें पालनपुर विधानसभा क्षेत्र ज्यादातर किसानों और चरवाहों का क्षेत्र माना जाता है. इसके अलावा डेयरी और जिला सहकारी बैंक के नेताओं का भी दबदबा है. पिछले 2 टर्म से यह सीट कांग्रेस जीतती आई है.
गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. ऐसे में पालनपुर में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. लगातार दो करारी हार के बाद बीजेपी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस भी अच्छी तरह से तैयारी कर रही है.
बात अगर विधानसभा सीट की समस्याओं की करें तो यहां महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों में आक्रोश दिखता है. बनासकांठा जिला भी पिछड़ा माना जाता है और यहां की विकास दर भी धीमी रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए इन दोनों मुद्दों और पालनपुर सीट पर जीत हासिल करना लोहे के चने चबाने जैसा माना जा रहा है. जनता किसे आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सियासी सरगर्मी तेज है.