scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: क्या बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक! जानिए फतेपुरा विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

गुजरात की फतेपुरा विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. बीते चुनाव में जिले की फतेपुरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला था. इस सीट पर अब तक सिर्फ दो विधानसभा चुनाव हुए हैं. दोनों ही बार बीजेपी को जीत मिली है. रमेश कटारा जिले की फतेपुरा सीट से दूसरी बार चुने गए युवा विधायक हैं.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा सीट, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा सीट, सांकेतिक तस्वीर

आगामी विधानसभा चुनावों की सियासी गहमागहमी के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं दाहोद जिले की फतेपुरा विधानसभा सीट के बारे में. यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. यह सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी.

Advertisement

बीते चुनाव में जिले की फतेपुरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला था. इस सीट पर अब तक सिर्फ दो विधानसभा चुनाव हुए हैं. दोनों ही बार बीजेपी को जीत मिली है.

रमेश कटारा जिले की फतेपुरा सीट से दूसरी बार चुने गए युवा विधायक हैं. साल 2012 में यहां बीजेपी के रमेशभाई भूरा भाई को 47 फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के भीमाभाई को मात दी थी. मीताभाई को 42 फीसदी वोट मिले थे. 

 

Advertisement
Advertisement