scorecardresearch
 

Gujarat Chunav 2022: दहेगाम पर क्या दोबारा लहराएगा भगवा! या AAP की एंट्री से बदलेंगे सियासी समीकरण

Gujarat Vidhansabha Election 2022: दहेगाम विधानसभा सीट साल 2008 में हुए सीमांकन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस जीतती आई है. इस बार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दहेगाम में बीजेपी और कांग्रेस क्षत्रिय उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी. वहीं आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद यहां सियासी समीकरण बदल भी सकते हैं.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के गांधीनगर जिले में दहेगाम, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, मानसा और कलोल विधानसभा सीटें हैं. इसमें दहेगाम विधानसभा सीट पर साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में दहेगाम विधानसभा क्षेत्र में 50.88 मतदान हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह ने कांग्रेस के राठौर कामिनीबा भूपेंद्रसिंह को हराया था. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज हम आपको इसी सीट के सियासी समीकरण के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement

दहेगाम विधानसभा सीट साल 2008 में हुए सीमांकन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस जीतती आई है. इस बार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दहेगाम में बीजेपी और कांग्रेस क्षत्रिय उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी. वहीं आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद यहां सियासी समीकरण बदल भी सकते हैं.

कहा जा रहा है कि सियासी समीकरणों को देखते हुए आम आदमी पार्टी यहां किसी युवा चेहरे पर दांव खेल सकती है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी किस तरह से अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हैं, यह चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा. 

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर दो बार दहेगाम विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटें दिलाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा जताए गए भरोसे को देखते हुए वह दहेगाम की सीट पर फिर से कब्जा करने का मास्टर प्लान बना सकते हैं. वह पहले दो बार यह सीट जीत चुके हैं इसलिए उन्हें इस सीट के राजनीतिक समीकरण की अच्छी समझ भी है. 

Advertisement

पिछले चुनाव का परिणाम
इस सीट पर बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहान को जीत मिली थी. उन्होंने 74 हजार 445 वोट पाकर भूपेंद्रसिंह को हराया था. भूपेंद्रसिंह को 63585 वोट मिले थे.

 

Advertisement
Advertisement