scorecardresearch
 

Gujarat Vidhansabha Chunav 2022: बहुचराजी विधानसभा सीट पर बीजेपी के नाम है ये रिकॉर्ड, क्या इस बार मिलेगी जीत!

Gujarat Vidhansabha Election 2022: गुजरात की बहुचराजी विधानसभा सीट साल 2012 में पाटण के चाणस्मा विधानसभा क्षेत्र के बंटवारे के बाद अस्तित्व में आई थी. धार्मिक, भौगोलिक के साथ ही इस क्षेत्र का राजनीतिक महत्व भी बहुत अधिक है. यहां लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि और पशुपालन है. इस तालुका में 44 गांवों हैं जिनमें 48 झीलें हैं. 

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में मेहसाणा जिले के बहुचराजी सीट काफी अहम मानी जा रही है. इसके कई कारण है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस सीट के समीकरण और कई अहम बातें भी.

Advertisement

मेहसाणा से लगभग 35 किमी दूर बहुचराजी तालुका में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है. धार्मिक, भौगोलिक के साथ ही इस क्षेत्र का राजनीतिक महत्व भी बहुत अधिक है. इसे गरीब किसानों, सभी समुदायों और जातियों के मध्यम वर्ग के लोगों की आबादी वाला सर्वहारा तालुका माना जाता है. यहां लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि और पशुपालन है. इस तालुका में 44 गांवों हैं जिनमें 48 झीलें हैं. 

इस सीट की बात करें तो पटेल और ठाकोर के वोट किसी भी उम्मीदवार के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं. यहां पाटीदार 27.0 फीसदी, ठाकोर 24.0 फीसदी, क्षत्रिय 16.0 फीसदी, रबारी 5.0 फीसदी, चौधरी 7.0 फीसदी, एस.सी. 12.0 प्रतिशत और ओबीसी 9.0 प्रतिशत मतदाता हैं. यह सीट साल 2012 में पाटण के चाणस्मा विधानसभा क्षेत्र के बंटवारे के बाद अस्तित्व में आई थी. बीजेपी का भगवा लहराने वाले रजनीकांत पटेल यहां पहले विधायक बने थे. हालांकि 2017 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

लोगों का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में कृषि और पशुपालन की प्राथमिकता के बावजूद सिंचाई का पानी पर्याप्त नहीं मिल पाता है. जिसके लिए मांग उठती रहती है. क्षेत्र में उद्योगों धंधे होने के बावजूद पर्याप्त रूप से विकास नहीं हुआ है. इस सीट पर शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य की गुणवत्ता जैसे सवाल भी उठते रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement