गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. अपने-अपने वादों और दावों के साथ सियासी दल जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं पाटण जिले की चाणस्मा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारे में. इसमें हारिज, चाणस्मा और सामी तालुका के कई गांव शामिल हैं. इस सीट में सामी तालुका के 51 गांव, हारिज के 40 गांव और चाणस्मा के 60 गांव हैं.
जिले की चाणस्मा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो इसमें ठाकोर 28.5 फीसदी, पटेल 14.1 फीसदी, मालधारी 5.3 फीसदी, दलित 10.8 फीसदी, मुस्लिम 5.1 फीसदी, क्षत्रिय 9.6 फीसदी प्रमुख हैं. यानी इस सीट पर ठाकोर वोटरों का दबदबा है. इस सीट पर ठाकोर वोटर भी अहम माने जाते हैं.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में पाटण जिले की चाणस्मा विधानसभा सीट पर बीजेपी के दिलीप कुमार ठाकोर ने कांग्रेस के दिनेश कुमार ठाकोर को 10.46 फीसदी मतों के अंतर से हराया था. हालांकि, साल 2007 में बीजेपी के रजनीभाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार मालजीभाई देसाई को 16,361 वोटों से हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी.
पिछले दो विधानसभा चुनावों को छोड़कर आमतौर पर यह सीट किसी एक पार्टी ने लगातार नहीं जीती है. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार बारी-बारी से जीतते रहे हैं. वहीं, साल 1995 में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गंडाजी ठाकोर विजयी हुए थे.
अगर बात करें चणास्मा विधानसभा सीट की मुख्य समस्या की तो यहां औद्योगिक संपदा का मसला बेहद गंभीर है. यह समस्या अक्सर स्थानीय लोगों द्वारा भी उठाई जाती रही है.