scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: यहां BJP को मिलेगी जीत या Congress पलटेगी बाजी! जानिए चुनावी गणित

Gujarat Vidhansabha Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में प्रांतिज विधानसभा सीट से बीजेपी के परमार गजेंद्र सिंह की जीत हुई थी. उनका मुकाबला कांग्रेस के बरैया महेन्द्रसिंह कछारसिंह से था. वहीं, साल 2012 में कांग्रेस के बरैया महेंद्र सिंह कछारसिंह ने 47.9 फीसदी वोट हासिल कर चुनाव जीता था. प्रांतिज में 1990 से 2007 तक बीजेपी को लगातार जीत मिली. 

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

प्रांतिज विधानसभा सीट गुजरात के साबरकांठा जिले में आती है. यह अनारक्षित सीट है. जिले में प्रांतिज के अलावा छह और विधानसभा सीटें हैं. इनके नाम हिम्मतनगर, इदार, मोदासा, बायद, खेड़ब्रह्मा और भिलोदा है. साबरकांठा जिला गुजरात राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है. आज हम आपको जिले की प्रांजित विधानसभा सीट के सियासी समीकरण के बारे में बताएंगे.

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में प्रांतिज विधानसभा सीट से बीजेपी के परमार गजेंद्र सिंह की जीत हुई थी. उनका मुकाबला कांग्रेस के बरैया महेंद्र सिंह कछार सिंह से था. वहीं, साल 2012 में कांग्रेस के बरैया महेंद्र सिंह कछार सिंह ने 47.9 फीसदी वोट हासिल कर चुनाव जीता था. प्रांतिज में 1990 से 2007 तक बीजेपी को लगातार जीत मिली. 

साल 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जय सिंहजी चौहान ने इस सीट पर जीत का झंडा फहराया था. वहीं साल 1998 और 2002 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीप सिंह राठौर ने जीत हासिल की थी. 

पिछले चुनाव का परिणाम
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमार गजेंद्र सिंह को 83 हजार 482 वोट मिले
कांग्रेस के बरैया महेंद्र सिंह कछार सिंह  को 80 हजार 931 वोट मिले

 

Advertisement
Advertisement