scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: करंज विधानसभा सीट, पिछले चुनावों के रिजल्ट से साथ जानिए सियासी समीकरण

Gujarat Election 2022: करंज विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 76 हजार 635 मतदाता हैं. इसमें से 1 लाख 1 हजार 182 पुरुष और 75 हजार 446 महिला मतदाता हैं. वर्तमान में बीजेपी के प्रवीणभाई घोघारी करंज से विधायक हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में घोघारी ने कांग्रेस के भावेशभाई रबारी को लगभग 35 हजार मतों से हराया था.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई सूरत जिले की करंज विधानसभा सीट पर अभी तक दो बार चुनाव हुए हैं. जिनमें भाजपा ने जीत दर्ज की है. करंज में मुख्य रूप से आदिवासी रहते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज हम आपको इस क्षेत्र के सियासी समीकरण के साथ ही कई महत्वपूर्ण बाते बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं करंज विधानसभा सीट के बारे में अहम बातें...

Advertisement


करंज विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 76 हजार 635 मतदाता हैं. इसमें से 1 लाख 1 हजार 182 पुरुष और 75 हजार 446 महिला मतदाता हैं. वर्तमान में बीजेपी के प्रवीणभाई घोघारी करंज से विधायक हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में घोघारी ने कांग्रेस के भावेशभाई रबारी को लगभग 35 हजार मतों से हराया था. वहीं साल 2012 में बीजेपी के जनकभाई बगदानावाला ने कांग्रेस के जयसुखभाई झालावाड़िया को 55 हजार वोटों से हराया था.

करंज विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले 60 प्रतिशत लोग सौराष्ट्र के पाटीदार हैं. जबकि शेष 40 प्रतिशत में अन्य सभी समुदायों के लोग हैं. इस इलाके में हीरा और एम्ब्रोइडरी  की फैक्ट्रियां हैं. जहां गुजरात समेत देश के अलग-अलग राज्यों के मजदूर काम करते हैं. रिहायशी इलाकों की बात करें तो यहां मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग के लोग रहते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी, पंचायत घर, दुग्ध डेयरी आदि सुविधाएं हैं. गांव के लोग मुख्य रूप से कृषि, कृषि श्रम, पशुपालन में लगे हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement