scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: कोली पटेल मतदाता निभाते हैं अहम रोल, जानिए लींबडी विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

Gujarat Vidhansabha Election 2022: गुजरात की लींबडी विधानसभा सीट पर साल 2012 में कांग्रेस जीती थी. हालांकि, एक ही साल बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने यह सीट जीत ली. इसके बाद साल 2017 में यह सीट कांग्रेस ने फिर जीत ली. इस बार जनता किसे आशीर्वाद देगी ये तो चुनावी परिणाम ही बताएंगे.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

गुजरात विधानसभा चुनाव में लींबडी विधानसभा क्षेत्र की काफी अहम भूमिका रहती है. यह सीट सुरेंद्रनगर में आती है. इस सीट पर सबसे ज्यादा बार बीजेपी के किरीटसिंह राणा ने चुनाव लड़ा है. इसके पीछे वजह ये है कि सुरेंद्रनगर जिले में कोली पटेल मतदाताओं की संख्या अधिक है. कोली पटेल समाज के साथ ही अन्य समाजों का भी इस सीट पर दबदबा है. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. सुरेंद्रनगर जिले की यह सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अहम मानी जाती है.

Advertisement

अब बात करते हैं सियासी और मतदाता समीकरण की. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी विकास के मुद्दे पर मैदान में उतरी है. वहीं कांग्रेस किसानों और दलबदलू उम्मीदवारों के मुद्दे के साथ मैदान में है. इस सीट पर साल 2012 में कांग्रेस जीती थी. हालांकि, एक ही साल बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने यह सीट जीत ली. इसके बाद साल 2017 में यह सीट कांग्रेस ने फिर जीत ली. इस बार जनता किसे आशीर्वाद देगी ये तो चुनावी परिणाम ही बताएंगे. इस सीट पर सड़क, पानी जैसे स्थानीय मुद्दे जिन पर राजनीतिक दलों की परीक्षा होनी है. 

पिछले चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो लींबडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के कोली पटेल सोमाभाई गांडालाल जीते थे. उन्हें चुनाव में 83 हजार 909 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के किरीट सिंह को 14 हजार 651 वोटों से हराया था. इससे पहले साल 2012 में कांग्रेस के प्रत्याशी सोमाभाई कोली पटेल ने बीजेपी के उम्मीदवार किरीट सिंह को महज 1561 वोटों से हराया था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement