scorecardresearch
 

Gujarat Election: 35 साल से दबदबा बनाए है बीजेपी, जानिए वाधवान सीट का सियासी समीकरण

Gujarat Vidhansabha Election 2022: वाधवान सीट पर साल 2017 में बीजेपी के धानजीभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी. उनका मुकाबला कांग्रेस के पटेल मोहनभाई से था. साल 2012, 2007, 2002, 1998, 1995, 1990 में बीजेपी ने लगातार जीत दर्ज की है. साल 1985 और 1980 में कांग्रेस ने इस क्षेत्र में जीत दर्ज की थी. लंबे समय से कांग्रेस की सत्ता यहां नहीं रही है.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में वाधवान सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस विधानसभा सीट पर 35 सालों से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का दबदबा है. बीजेपी इस सीट पर लगातार 7 बार से चुनाव जीतती आ रही है.

Advertisement

तलपड़ा और चुवालिया कोली के अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में दलित, मुस्लिम, राजपूत और जैन समुदाय के वोटर हैं. 14.11 फीसदी तलपड़ा कोली, 4.36 फीसदी चुवालिया कोली, 5.82 फीसदी पटेल, 12.30 फीसदी दलित, 10 फीसदी मुस्लिम, 8.62 फीसदी राजपूत और 8.90 फीसदी जैन मतदाता हैं.

विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में पानी, सड़क व गटर जैसी सुविधाओं को लेकर लोग मांग उठाते रहे हैं. निर्वाचन क्षेत्र में बड़े उद्योग ना होने के कारण रोजगार का भी प्रश्न खड़ा हो गया है. इसके अलावा नहर का काम अधूरा छोड़े जाने से किसानों में आक्रोश है. 

साल 2017 में वाधवान सीट से बीजेपी के धानजीभाई पटेल की जीत हुई थी. उनका मुकाबला कांग्रेस के पटेल मोहनभाई से था. साल 2012, 2007, 2002, 1998, 1995, 1990 में बीजेपी ने लगातार जीत दर्ज की है. साल 1985 और 1980 में कांग्रेस ने इस क्षेत्र में जीत दर्ज की थी. लंबे समय से कांग्रेस की सत्ता यहां नहीं रही है. साल 2012 में वर्षाबेन नरेंद्रभाई दोशी ने 17558 वोट से कांग्रेस के व्यांस हिमांशु चिमनलाल को हराया था.

Advertisement

वर्षाबेन को 83 हजार 49 और कांग्रेस प्रत्याशी को 65 हजार 491 वोट मिले थे. साल 2007 में वर्षाबेन को 47 हजार 466 और कांग्रेस के हिमांशु को 40 हजार 564 मिले थे. साल 2002 में बीजेपी ने धनराजभाई गोविंदभाई को उतारा. उन्होंने 59 हजार 446 वोट हासिल करते हुए कांग्रेस को मात दी थी. 1998 में धनराजभाई ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था.

 

Advertisement
Advertisement