आगामी विधानसभा चुनाव के चलते गुजरात का सियासी पारा हाई है. सभी राजनीतिक दल विधानसभावार अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी बीच आइए जानते हैं नीझर विधानसभा सीट का सियासी समीकरण...
नीझर तापी जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह विधानसभा सीट आदिवासी बाहुल्य है. इस सीट में पूर्वी क्षेत्र के आदिवासी वोटर सालों से कांग्रेस के साथ रहे हैं. यहां के आदिवासियों के वोट निर्णायक साबित होते हैं.
पिछले चुनाव में गुजरात की नीझर विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुनीलभाई रतनजीभाई गामीत जीते थे. उन्हें 1 लाख 6 हजार 234 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के कांतिलालभाई रेशमभाई गामित को 23 हजार 129 मतों से हराया था.
पिछले पांच चुनावों पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस लगातार तीन बार जीती है. 1998 में यहां से परेश वसावा पहली बार जीते थे. उसके बाद साल 2002 और 2007 में भी वसावा यहां से कांग्रेस के टिकट पर जीते. लेकिन साल 2012 में कांतिलाल गामित ने वसावा को हराया था.
राज्य के चुनावों में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला होने की संभावना है. हालांकि, बीटीपी भी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी और आदिवासी मतों को अपने पक्ष करने की हर संभव कोशिश करेगी. देखना ये होगा कि इसका फायदा किस दल को मिलेगा.