scorecardresearch
 

Gujarat Vidhansabha Chunav: विरमगाम विधानसभा सीट, क्या पटेलों के गढ़ में हार्दिक पर भरोसा जताएगी बीजेपी!

Gujarat Vidhansabha Chunav 2022: पटेलों का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों बाजी मारती रही हैं. हालांकि, बीजेपी यहां ज्यादा मजबूत स्थिति में रही है. साल 2012 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो कांग्रेस की महिला उम्मीदवार तेजश्रीबेन पटेल ने 84 हजार 930 वोट पाकर बीजेपी के नारणभाई पटेल को मात दी थी. नारणभाई को 67 हजार 947 वोट मिले थे.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

गुजरात में अहमदाबाद जिले की विरमगाम सीट पर इस बार काफी दिलचस्प चुनाव हो सकता है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल विरमगाम के ही रहने वाले हैं. कभी बीजेपी पर हमला करने वाले हार्दिक अब बीजेपी में ही हैं. वो लगातार जनता के बीच बीजेपी की नीतियों के साथ जा रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं.

Advertisement

पटेलों का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों बाजी मारती रही हैं. हालांकि, बीजेपी यहां ज्यादा मजबूत स्थिति में रही है. साल 2012 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो कांग्रेस की महिला उम्मीदवार तेजश्रीबेन पटेल ने 84 हजार 930 वोट पाकर बीजेपी के नारणभाई पटेल को मात दी थी. नारणभाई को 67 हजार 947 वोट मिले थे.

वहीं साल 2017 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं तेजश्रीबेन को जनता ने नकार दिया था. तेजश्रीबेन को यहां से हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस के उम्मीदवार लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ ने जीत दर्ज की थी.

इस सीट पर हुए पिछले चुनावों की बात करें तो ज्यादातर चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा है. इस सीट पर 2 लाख 71 हजार 52 हैं. जिसमें 1 लाख 40 हजार 844 पुरुष और 1 लाख 30 हजार 202 महिला मतदाता हैं.

Advertisement

कांग्रेस के वर्चस्व वाली इस सीट पर हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने के बाद उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में आंतरिक गुटबाजी भी देखने को मिल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद इस सीट पर चुनाव और दिलचस्प होने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement