scorecardresearch
 

Gujarat Assembly Election 2022: खंभालिया विधानसभा सीट पर क्या बना रहेगा कांग्रेस का दबदबा?

खंभालिया विधानसभा सीट से 2014 और 2017 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. 2017 में इस सीट से बीजेपी के कालुभाई चावला को हराकर कांग्रेस के विक्रम माडम चुनाव जीते थे. विक्रम माडम को 79,172 वोट मिले थे, जबकि कालुभाई चावला को 68,313 वोट मिले थे. खंभालिया विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 264,459 है. जिस में 137,179 पुरुष वोटर हैं और 127,275 महिला वोटर हैं.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी मैदान में उतरने वाले सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने तरीके से चुनावी समीकरण तैयार करने में जुट गए हैं. हम बात करते हैं देवभूमि द्वारका जिले की, तो यहां दो प्रमुख सीट है. जिसमें एख द्वारका नगरी और दूसरा खंभालिया विधानसभा सीट है. गुजरात में कुछ सीट ऐसी है जिसे जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही कड़ी मेहनत करते हैं. जिसमें द्वारका जिले की खंभालिया विधानसभा सीट भी एक है. 

Advertisement

खंभालिया शहर 350 साल पुराना है. ये पूरा शहर राजा महाराजा के द्वारा बनाया गया था. पूरा शहर किल्ले बंदी में आया हुआ हैं. जिनमें पांच दरवाजा है. जिसमें नगर दरवाजा, पोर दरवाजा, जोधपुर दरवाजा, सलाया दरवाजा और द्वारका दरवाजा शामिल है. खंभालिया की कुल आबादी के 7 प्रतिशत आबादी SC और ST समुदाय से है. खंभालिया में जाति के तौर पर प्रमुख जाति आहीर, जाडेजा, मुस्लिम, चारण, रबारी, भरवाड और मेर हैं. जिसका सबसे ज्यादा प्रभुत्व इस सीट पर है. इस सीट पर माडम परिवार का हमेशा से दबदबा रहा है. 2017 में इस सीट से बीजेपी के कालुभाई चावला को हराकर कांग्रेस के विक्रम माडम चुनाव जीते थे. विक्रम माडम को 79,172 वोट मिले थे, जबकि कालुभाई चावला को 68,313 वोट मिले थे. 

खंभालिया विधानसभा सीट पर माडम परिवार का है दबदबा
 
2012 के विधानसभा चुनाव में खंभालिया से विक्रम माडम की भतीजी पूनम माडम की टिकट के लिए कांग्रेस पर काफी दबाव माडम परिवार के तरफ से बनाया गया था. लेकिन पूनम माडम को कांग्रेस ने यहां से टिकट नहीं दिया. तो बीजेपी ने एक रात में फैसला लेते हुए पूनम माडम को पार्टी जॉइन कराकर टिकट दे दिया था. 2012 में पूनम माडम यहां से चुनाव जीती. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में पूनम माडम ने जामनगर की सीट से चुनाव जीती. इस सीट पर 2014 में उपचुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस के आहीर मेहरामण ने जीत हासिल की. जिसके बाद 2017 में कांग्रेस के विक्रम माडम इस सीट से चुनाव जीते. 

Advertisement

मतदाताओं के आंकड़े

खंभालिया विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 264,459 है. जिस में 137,179 पुरुष वोटर हैं और 127,275 महिला वोटर हैं. 2017 के चुनाव में गुजरात विधानसभा में खंभालिया चुनाव क्षेत्र में कुल वोटिंग 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2022 के चुनाव में इस बार बीजेपी के लिए इस सीट पर विकास मुद्दा है. यहां केन्द्र सरकार के तरफ से 800 करोड़ की लागत से द्वारका और बेट द्वारका को जोड़ने वाली केबल ब्रिज बनाया गया. जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं  के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. 

 

Advertisement
Advertisement