scorecardresearch
 

Gujarat Assembly Election 2022: गिर सोमनाथ जिले की सोमनाथ विधानसभा सीट पर जानिए क्या है चुनावी समीकरण

आज हम बात कर रहे हैं जूनागढ़ जिले से विभाजित की गई सोमनाथ विधानसभा सीट की. हम आपको बताएंगे कि यहां चुनावी समीकरण क्या हैं? यह विधानसभा सीट सामान्य जातियों के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 2.37 लाख से ज्यादा वोटर हैं.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)

इस चुनावी दौर में हम बात कर रहे हैं गिर सोमनाथ जिले की सोमनाथ विधानसभा सीट के बारे में. साल 2013 में जूनागढ़ जिले को गिर सोमनाथ जिले के रूप में विभाजित किया गया था. सोमनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. वैसे आम आदमी पार्टी की एंट्री से इस बार का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. 
 
मतदाताओं के आंकड़े 

Advertisement

सोमनाथ विधानसभा सीट सामान्य जातियों के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 2.37 लाख से ज्यादा वोटर हैं. यहां कोली, मुस्लिम, खारवा, कारडीया, अहीर समुदाय के वोटरों की संख्या अधिक है. 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की आबादी कुल 3 लाख 22 हजार 492 है. इसमें 42.39 प्रतिशत ग्रामीण और 57.61 प्रतिशत शहरी आबादी है. 

राजनीतिक समीकरण 

सोमनाथ विधानसभा सीट पर साल 2012 और 2017 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के विमल चुडासमा ने 20 हजार 450 वोट से जीत हासिल की थी. उनको कुल 94 हजार 914 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा के जशभाई बारड को 74 हजार 464 वोट मिले थे. 

यहां एक इतिहास रहा है कि 1975 से 2007 तक के चुनाव में एक उम्मीदवार को छोड़कर किसी भी उम्मीदवार को मतदाताओं ने दोबारा नहीं चुना है. दूसरी बार भी उम्मीदवार को तब जनता ने चुना, जब वह अलग पार्टी से चुनाव लड़ा. 

Advertisement

चुनाव नजदीक आने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है. सोमनाथ के बड़े-बड़े राजनीतिक और सामाजिक नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस भी इस सीट पर जीतने के लिए जोर लगा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement