भावनगर जिले में सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें एक सीट गरियाधर है. यह सीट साल 2008 में नए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस नए सीमांकन के अनुसार, गरियाधर सीट अब गरियाधर जेसर हो गई है. गरियाधर सीट में जेसर महुवा पट्टी के कई गांव शामिल किए गए हैं.
गरियाधर विधानसभा सीट अमरेली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. अमरेली लोकसभा के तहत आने वाली सात विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
मतदाताओं के आंकड़े
गरियाधर विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख तीन हजार 546 वोटर हैं. इनमें एक लाख छह हजार 940 पुरुष वोटर और 96 हजार 606 महिला वोटर हैं. इस विधानसभा सीट पर कोली समुदाय का दबदबा ज्यादा है.
क्या है राजनीतिक समीकरण
गरियाधर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में बीजेपी के नाकरानी केशुभाई हिरजीभाई ने जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी काफी जोर लगा रही है. यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क खराब होने पर खुद ही सड़क बनाना शुरू किया है और विरोध भी किया. यहां कुछ लोग आम आदमी पार्टी से प्रभावित भी हैं.
2017 चुनाव के परिणाम
गरियाधर विधानसभा सीट पर बीजेपी के नाकरानी केशुभाई हिरजीभाई ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 50 हजार 635 वोट मिले थे. केशुभाई के खिलाफ खड़े हुए कांग्रेस से परेश खेनि एक हजार 876 वोटों से हारे थे. उन्हें महज 48 हजार 759 वोट मिले थे.