जूनागढ़ जिले की मांगरोल विधानसभा सीट जूनागढ़ जिला के मांगरोल तालुका में स्थित है, जो इस तालुका का मुख्यालय भी है. मांगरोल मछली पकड़ने का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है.
यहां कई मत्स्य पालन स्थित हैं, जो यूरोपीय देशों को निर्यात किए जाते हैं. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से मांगरोल सीट नंबर 89 है. मांगरोल विधानसभा सीट पर साल 2012 और 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
गुजरात में 11 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां मुस्लिम आबादी 35% से अधिक है. वर्तमान में मांगरोल सीट से कांग्रेस के बाबूभाई कालूभाई वाजा विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार भगवान जी करगठिया को पटखनी दी थी.
मांगरोल में कोली समाज की आबादी 40% और मुस्लिम समाज की आबादी 35% है. यही वजह है कि इस सीट पर कोली और मुस्लिम समाज का प्रभुत्व रहा है. यहां की कुल आबादी में एससी और एसटी समुदाय की आबादी 9 फीसदी से ज्यादा है.
मांगरोल के लोगों की समस्या की बात करें तो सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को है. समुद्र की बढ़ती लवणता से खेती करना मुश्किल होती है. ऐसे में किसान सरकार से सिंचाई के लिए पानी की मांग करता है. मगर, आज तक पूरा नहीं किया जा सका है. इसके अलावा किसानों को समय पर फसल बीमा का भुगतान नहीं किया जाता और उन्हें उचित मूल्य भी नहीं मिलता है.