गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह से बन चुका है. राज्य में जमकर प्रचार हो रहा है, इस बीच गुजरात चुनाव के कद्दावर नेता पंचायत आजतक एक मंच पर शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने भी हिस्सा लिया.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी से इसलिए स्नेह रखती हैं क्योंकि पिछले 20 सालों में राज्य में इतना बड़ा परिवर्तन आया है. जब से मोदी आए हैं वहां की जीडीपी में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. सुधांशु त्उरिवेदी ने बीजेपी के विकास कार्य गिनाए.
'गुजरात में AAP का खाता नहीं खुलेगा'
कार्यक्रम में आलोक शर्मा ने कहा कि गुजरात में जिला स्तर पर और बूथ स्थर पर हमारा काम पूरा है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 52 सभाएं कर ली हैं, कांग्रेस कहां है? इसपर उन्होंने कहा कि मैं यहां लिखकर जा रहा हूं कि गुजरात में आप (AAP) का खाता नहीं खुलेगा, इनका सीएम कैंडिडेट भी नहीं जीतेगा. उन्होंने ये लिखखर साइन किया. उन्होंने कहा कि अगर आप का खाता खुल गया, तो मैं आजतक पर आकर माफी मांगूंगा.
राहुल गांधी गुजरात क्यों नहीं आ रहे?
राहुल गांधी गुजरात क्यों नहीं आ रहे, क्या जानबूझकर उन्हें हिमाचल और गुजरात चुनाव से दूर रखा जा रहा है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, राहुल गांधी शायद चुनाव से भी बड़ा काम कर रहे हैं. वो पूरी तरह चुनाव प्रचार में आएंगे. उम्मीद है कि 17 नवंबर के बाद से उनके दौरे शुरू हो जाएंगे.
गुजरात में कांग्रेस का लीडर कौन है?
उनसे सवाल किया गया कि लखीमपुर खीरी, हाथरस जैसे मामलों को कांग्रेस ने चुनावी मुद्दा बनाया था, लेकिन क्लीन स्वीप मिला. गुजरात में कांग्रेस का लीडर कौन है? इसपर उन्होंने कहा कि 27 साल से अगर कोई पार्टी बाहर रही है तो ये सवाल सही नहीं है.