scorecardresearch
 

'गुजरात की चुनौतियों को कैसे अवसर में बदला', भूपेंद्र पटेल ने बताया अपना चुनावी एजेंडा

गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सियासी मिजाज को समझने के लिए देश के नंबर वन न्यूज चैनल आजतक ने अहमदाबाद में 'गुजरात पंचायत'का मंच सजाया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिरकत की और उन्होंने गुजरात के विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.

Advertisement
X

गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले प्रदेश के सियासी मिजाज को समझने के लिए देश के नंबर वन न्यूज चैनल आजतक ने अहमदाबाद में 'गुजरात पंचायत' का मंच सजाया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिरकत की और उन्होंने गुजरात के विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. 

Advertisement

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात देश के विकास का आज रोल मॉडल है. गुजरात के नई ऊचाई में पीएम मोदी का बहुत बड़ा हाथ रहा है. नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र ने गुजरात का विकास किया. निरंतर विकास की चलने वाली हमारी पार्टी को सबसे ज्यादा समर्थन. हमारे लिए गुजरात का नागरिक वोटबैंक नहीं है. गुजरात ने लगातार विकास किया है और अपनी चुनौतियों को अवसर में बदला है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश का सबसे अधिक फैक्ट्री वाला राज्य गुजरात है. उन्होंने कहा कि यह सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य है. नेशनल स्टार्ट अप में बेस्ट परफॉर्मर के रूप में चुना गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के परिश्रम से राज्य में डबल इंजन की सरकार से समाज के सभी वर्गों की उन्नति हुई हैं. गुजरात के चुनाव के कारण विकास का गुजरात मॉडल एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीस साल पहले गुजरात में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के सीएम बनने के बाद गुजरात को अनुशासित किया और निरंतर चलने वाली विकास यात्रा की ओर आगे बढ़ाया है. यही कारण है कि गुजरात की जनता हमारी पार्टी को प्यार देती आ रही है. गुजरात की जनता हमारे लिए वोटबैंक नहीं है बल्कि विकास का सहभागी दार है. इसीलिए हर गुजरात बोलता है कि हमने गुजरात को बनाया है. गुजरात ने अपनी चुनौतियों को अवसर में बदला है. 

उन्होंने कहा कि कभी सूखाग्रस्त रहे गुजरात ने अपने मजबूत वाटर मैनेजमेंट से राज्य के कोने-कोने तक पीने के पानी और सिचाई व्यवस्था कर ली है. आज नर्मदा का जल नहरों के जरिए कच्छ की सीमाओं तक पहुंचाया गया है. नरेंद्र मोदी ने सौवनी योजना के सौराष्ट्र की कायाकल्प करने का काम किया है. इसी तरह से उत्तर गुजरात को उत्तम गुजरात बनाया है. गुजरात के किसान वर्षा के पानी पर निर्भर नहीं है. गुजरात के हर खेतों तक पानी पहुंचाया गया है. 

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात की स्वास्थ्य सेवा काफी बेहतर हुई है. गुजरात में डेढ़ करोड़  से अधिक लोगों  को अयुष्मान कार्ड दिया गया है. गुजरात में एसिया का सबसे बड़ा सिविल अस्पताल मौजूद है और एम्स का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित किए हैं. भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 10 हजार करोड़ की लागत से क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराएंगे., गुजरात में 103 युनिवर्सिटी हैं जबकि 2001 में मात्र 21 थी. मेडिकल सीट की बात करें तो 2002 में मेडिकल की 1395 थी जो अब बढ़कर 5700 हो गई हैं.  गुजरात में कुल 3897 कालेज है, 2002 में 940 थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की सभी नीति सर्वव्यापी रही है. हमारी सरकार ने पिछले बीस साल गुजरात को समृद्ध बनाने के लिए समर्पित है. कोरोना में भी गुजरात का ओद्योगिक क्षेत्र पिछड़ा नहीं बल्कि और मजबूत हुआ है. गुजरात के विकास माडल को लेकर हम चुनाव में उतरे हैं और जनता का विश्वास हमारे साथ है. 

 

Advertisement
Advertisement