scorecardresearch
 

मोरबी के असली गुनहगारों को बीजेपी सरकार ने क्यों नहीं किया गिरफ्तार- पृथ्वीराज चव्हाण

गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. ऐसे में गुजरात की जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले प्रदेश के सियासी मिजाज को समझने के लिए आजतक ने अहमदाबाद में 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम आयोजित किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, गुजरात चुनाव के किरदारों को आजतक एक मंच पर लेकर आया है. इसी सिलसिले में मंगलवार को अहमदाबाद के होटल हयात रेजेंसी में 'गुजरात पंचायत आजतक' का आयोजन हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने भी हिस्सा लिया. गुजरात चुनाव में 'क्या करेगी कांग्रेस' पर उन्होंने बड़े ही बेबाकी से सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

पृथ्वीराज चव्हाण ने मोरबी हादसे पर गुजरात सरकार पर सवाल किए और कहा- भूपेंद्र पटेल सरकार ने असली गुनहगारों तक पहुंचने की कोशिश नहीं की है. क्या उन असली गुनहगारों की गिरफ्तारी हुई है. सरकार असली गुनहगार तक क्यों नहीं पहुंचना चाहती है. उन्होंने एसआईटी जांच पर सवाल हुए और कहा- अब तक किसी जांच में कोई दोषी पाया गया? उन्होंने कहा कि लोगों के दुख से राजनीति नहीं करना चाहिए. लेकिन, हम मुद्दों की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि कितनी भी समस्याओं हों, बीजेपी हमेशा राजनीति देखती है. 

उन्होंने कहा कि एक तरफ हम हंगर इंडेक्स में नीचे चले गए हैं तो दूसरी तरफ गुजरात के दो तीन लोग चंद दिनों में अमीर बन गए हैं. दुनिया के एकदम रहीस बन रहे हैं. हम लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. राहुल गांधी लड़ रहे हैं. बीजेपी चाहती है कि ये चुनाव प्रेसिडेंसियल चुनाव हो. हम रोजी-रोटी और लोगों के जीवनी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.  

Advertisement

उन्होंने कहा- मोरबी की घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, क्या उनका ये अधिकार नहीं है कि जिनके कारण घटना हुई, उनको सजा नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे लोगों की गिरफ्तारी से क्या होता है. कैसे लोग विश्वास करें गुजरात की बीजेपी सरकार से? गुजरात और देश में गरीबों को खाने को नहीं मिल रहा. किसान सुसाइड कर रहे हैं. ये असमानता है. हमारी लड़ाई इसी को लेकर है. 

मोदी की काट के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा- हम व्यक्ति विशेष, धर्म का मुद्दा बनाकर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. हम लोगों की जीवनी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल बीजेपी की बी टीम है. हमारी कोशिश गुजरात में सत्ता विरोधी वोटों को एकजुट करने की है जबकि केजरीवाल उसे बांटना चाहते हैं ताकि बीजेपी की राह आसान हो सके. 

बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक समेत 42 नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. राजस्थान सरकार के कुछ मंत्रियों और विधायकों समेत 32 नेताओं को गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement