scorecardresearch
 

'आज गुजरात की जनता 27 साल की अहंकारी पार्टी से मांग रही हिसाब,' राघव चड्ढा का BJP पर हमला

AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जब एक सामान्य गुजराती पूछता है कि इतनी बेरोजगारी है, 150 नौकरियों की पोस्ट के लिए तीन लाख से ज्यादा आवेदन पत्र आते हैं तो आपका क्या जवाब है? मगर 27 साल की अहंकारी भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है. गुजरात में सालाना 10,000 करोड़ से ज्यादा का अवैध शराब का माफिया चलता है, उस पर भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.

Advertisement
X
'आप' गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने धारी में एक जनसभा को संबाेधित किया.
'आप' गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने धारी में एक जनसभा को संबाेधित किया.

आम आदमी पार्टी के गुजरात सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने एक बार फिर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. चड्ढा ने यहां कहा कि गुजरात के 6.5 करोड़ लोग महंगाई से लेकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवैध शराब के व्यापार तक को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इसलिए भाजपा डर गई है. गुजरात के लोग 27 साल की अहंकारी पार्टी से हिसाब मांग रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आपने 27 साल में क्या काम किया? 

Advertisement

चड्ढा ने कहा कि जब एक सामान्य गुजराती पूछता है कि इतनी बेरोजगारी है, 150 नौकरियों की पोस्ट के लिए तीन लाख से ज्यादा आवेदन पत्र आते हैं तो आपका क्या जवाब है? मगर 27 साल की अहंकारी भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है. गुजरात में सालाना 10,000 करोड़ से ज्यादा का अवैध शराब का माफिया चलता है, उस पर भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. भाजपा वाले इन सवालों का जवाब दें. राघव ने कहा कि जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी जनता के मन में अपनी जगह बना रही है, उसे देखकर बीजेपी हर तरह का हथकंडा अपना रही है. 

केजरीवाल से मुकाबले में नानी याद आती है

राघव चड्ढा का कहना था कि जब जब भाजपा का मुकाबला अरविंद केजरीवाल से होता है तब उनको नानी याद आ जाती है. कांग्रेस पार्टी गुजरात की राजनीति से पूरी तरह से साफ होती नजर आ रही है. अगर गुजरात की जनता को अपने बच्चों, अपने परिवार के, भविष्य की चिंता है तो इस बार सारे लोग मिलकर परिवर्तन के लिए झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को वोट दें. हम लोग अपने 7 साल के दिल्ली के काम पर और अपने 7 महीने के पंजाब के काम के नाम पर वोट मांगते हैं, क्या भाजपा वाले अपने 27 साल के काम के नाम पर वोट मांग सकते हैं?

Advertisement

कथित वीडियो को मुद्दा बनाने में लगी है बीजेपी

उन्होंने कहा कि गोपाल इटालिया गुजरातियों के हित की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा वाले आज गोपाल इटालिया के कोई पुराने तथाकथित वीडियो को मुद्दा बनाना चाहते हैं. पुराने वीडियो निकाल कर चलाना, कोई 5 साल पुराने वीडियो को आज की वीडियो बता कर दिखाना, पूरी राजनीति को इसके आसपास घुमाना दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी डर गई है. 

गोपाल इटालिया के सवालों का जवाब दे बीजेपी

चड्ढा ने कहा कि अगर AAP के प्रदेश नेता गोपाल इटालिया ने कोई भी आपत्तिजनक शब्द कहा हो तो सख्त से सख्त कार्रवाई करो, आपका मन करता है तो उनको जेल में डाल दो, लेकिन गोपाल इटालिया जो सवाल पूछ रहे हैं उन सवालों का जवाब दो. क्या गोपाल इटालिया को आज भारतीय जनता पार्टी इसलिए अटैक कर रही है क्योंकि वह पाटीदार समाज से आते हैं? क्या आज पाटीदार आंदोलन का बदला लेने के लिए आम आदमी पार्टी के पाटीदार नेता गोपाल इटालिया पर भाजपा हमला कर रही है?

बीजेपी का एक इंजन हमेशा खराब

राघव ने कहा कि गुजरात के मुद्दों को शून्य करने के लिए, अप्रासंगिक करने के लिए, एक पुराना वीडियो लाकर आज उसको प्रसंगिकता देने की कोशिश भाजपा कर रही है. डबल इंजन की उनको जरूरत पड़ती है जिनका एक इंजन हमेशा खराब ही रहता है और भाजपा का एक इंजन हमेशा खराब रहता है. आज प्रधानमंत्री जी सौराष्ट्र की धरती पर हैं, आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को नजरकैद कर लिया गया है. हमारे तमाम बड़े पदाधिकारियों को या तो घर में कैद कर लिया है या तो पुलिस थाने में बुलाकर बिठा रखा है.

Advertisement

बीजेपी सिर्फ अपने रिश्तेदारों के लिए काम करती है

आप के राज्यसभा सांसद ने आगे कहा- आज अरविंद केजरीवाल जी और भगवंत मान जी गुजरात आते हैं तो दिल्ली और पंजाब में किए गए काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर आते हैं. भाजपा किसी भी बिरादरी के लिए काम नहीं करती, किसी भी जाति, किसी भी धर्म के लिए काम नहीं करती, भाजपा सिर्फ अपने रिश्तेदारों के लिए, अपने बच्चों, अपने दोस्तों के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम कर रही है. हम अपने इष्ट देव की पूजा करते हैं, उनसे प्यार करते हैं, भाजपा वाले इन विषयों का मजाक मत उड़ाएं. 

AAP की लोकप्रियता से डर गई है बीजेपी

इससे पहले राघव चड्ढा सोमवार सुबह राजकोट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी आज AAP के कार्यकर्ताओं पर हमले करवा रही है. AAP ने भगवान गणेश की पूजा के लिए जो पंडाल लगाए उसे उखाड़ फेंक रहे हैं, वहां मारपीट करते है. हमारे नेताओं का सिर फोड़ने का काम करते है, जिस बिल्डिंग में हमारी पार्टी मीटिंग करती है, वहां अगले दिन बुलडोजर भेज दिया जाता है और उस हॉल को गिरा दिया जाता है.

अगर हम गुजरात में आए तो उनकी दुकानों के ताले लग जाएंगे

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात सरकार हम सबके फोन भी टैप करवा रही है. सिर्फ एक चीज के लिए कि केजरीवाल को रोको. आम आदमी पार्टी को रोको. कहीं ये गुजरात में भी आ गए तो हमारी दुकानों पर ताले लग जाएंगे. आज गुजरात में भाजपा के लोगों के बच्चे, रिश्तेदार सब करोड़पति बन गए, लेकिन मैं गुजरात की आम जनता से पूछना चाहता हूं कि आपको कुछ मिला क्या? 

आप हमें नक्सली कहो, हम अच्छा शिक्षा मॉडल देंगे

उन्होंने कहा कि 10, जनवरी 2015 में दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री जी ने एक रैली में कहा था कि ये लोग अर्बन नक्सलवादी हैं इनको जंगल में चले जाना चाहिए. एक महीने बाद दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत से बताया किसको दिल्ली सचिवालय जाकर सरकार चलानी चाहिए और किसको जंगल में चले जाना चाहिए. आप हमें नक्सली कहोगे हम बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करेंगे, आप हमें और गाली देंगे- हम गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली देंगे. हम अपने एजेंडे पर चलेंगे आप अपने एजेंडे पर चलो.

कांग्रेस बुजुर्ग हो गई, आईसीयू में इलाज की जरूरत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात की राजनीति से पूरी तरह से साफ होती नजर आ रही है. कांग्रेस बूढ़ी हो गई है. थक गई है. जब घर में कोई बूढ़ा होता है तो उससे काम नहीं करवाया जाता, उनको अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया जाता है. आज कांग्रेस 95 साल की बुजुर्ग है, जिसे आईसीयू में ले जाकर अच्छा इलाज देना चाहिए. उसकी सेवा होनी चाहिए. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी 27 साल से इसलिए है क्योंकि भाजपा का सामना एक निकम्मी, थकी हुई कांग्रेस से हो रहा है.

Advertisement

राघव चड्ढा ने अमरेली में पदयात्रा में हिस्सा लिया

राघव चड्ढा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अमरेली में पदयात्रा में हिस्सा लिया. यहां धारी के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना. चड्ढा ने कहा कि गुजरात की जनता अब परिवर्तन चाहती है. गुजरात की जनता भी चाहती है कि जैसा मॉडल ऑफ गवर्नेंस अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दिया है वैसा अब गुजरात को भी मिले.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी गुजरात में ‘परिवर्तन यात्रा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ जैसी कई यात्राएं आयोजित की हैं. अब यह तय है कि आने वाला चुनाव गुजरात में ऐतिहासिक बदलाव का कारण बनेगा. अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटी दी है उसे समय में सरकार बनते ही पूरा किया जायेगा.

 

Advertisement
Advertisement