scorecardresearch
 

'मैं यहां दो मिनट लेट आया क्योंकि...', पीएम मोदी ने सुनाई दो भाइयों की दिल छू लेने वाली कहानी

गुजरात के नेत्रंग में रविवार (27 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां वह निश्चित समय से कुछ मिनट लेट पहुंचे. मंच पर अपने संबोधन में उन्होंने लेट आने का कारण बताया. जिसे जानकर हर कोई ताली बजाने लगा.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने दो आदिवासी भाइयों अवि और जय से मुलाकात की
पीएम मोदी ने दो आदिवासी भाइयों अवि और जय से मुलाकात की

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. रैली और जनसभाओं का दौर जारी है. इस क्रम में रविवार (27 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां वह निश्चित समय से कुछ मिनट लेट पहुंचे. मंच पर अपने संबोधन में उन्होंने लेट आने का कारण बताया. जिसे जानकर हर कोई ताली बजाने लगा.

Advertisement

दरअसल, रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां दो मिनट लेट हो गया, क्योंकि मैं दो आदिवासी भाइयों अवि और जय से मिलना चाहता था. अवि नौवीं कक्षा का छात्र है जबकि जय छठी कक्षा में है. उनके माता-पिता की 6 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. तब एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 2 साल थी. दोनों अपने दम पर जी रहे थे.

पीएम ने कहा कि उनकी कहानी वीडियो के जरिए मेरे संज्ञान में आई और मैंने सीआर पाटिल को कुछ करने के लिए बुलाया. मैं दिल्ली में बैठा था, लेकिन उनके लिए व्यवस्था करने में कामयाब रहा. उनके पास अपना घर, पंखा, कंप्यूटर, टीवी, तमाम सुविधाएं हैं. एक ने आज कहा कि वह कलेक्टर बनना चाहता है और दूसरा इंजीनियर बनना चाहता है.

Advertisement

अबकी बार बीजेपी की पहले से ज्यादा सीटें आएंगी- पीएम

गुजरात चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव दुनिया के अमीर देशों की तुलना में गुजरात को किसी भी मामले में पीछे नहीं रखने के लिए है. आपके आशीर्वाद से मैं बड़ा हुआ, इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया है, आप मेरे शिक्षक हैं. अबकी बार बीजेपी की पहले से भी ज्यादा सीटें आएंगी. हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि आप आज इतनी बड़ी संख्या में हमारे सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए मैदान में उतरे हैं. 

अरविंद केजरीवाल ने जामनगर में की रैली

वहीं जामनगर में रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि इस बार अड़ जाना, पति को बोलना केजरीवाल और झाडू को वोट डालें. दूर-दूर तक कांग्रेस का एक भी वोटर नहीं है. BJP वाले वोटर को डर लगता है. भारी बहुमत से AAP सरकार बन रही है. सारी महिलाएं चिंता न करें, महंगाई हम कम करेंगे. 

उन्होंने कहा कि 1 मार्च से बिजली का बिल गुजरात में ज़ीरो आएगा. हर महिला के अकाउंट में हर महीने 1 हजार रुपए भेजेंगे. युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देंगे. मुझसे पेरेंट्स मिले, बताया कि प्राइवेट स्कूल में फीस बढ़ाने की गुंडागर्दी है. हमारी सरकार बनेगी तब किसी स्कूल में फीस नहीं बढ़ाने देंगे. 27 साल BJP को दिए, मैं 5 साल मांग रहा हूं.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुजरात के लोगों ने मोदीजी के काम को देखा है. खासकर सीएम के रूप में 14 साल और पीएम के रूप में 8.5 साल. एबीवीपी की कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि साबरमती का रिवर फ्रंट एक नाला होता था. अब बेस्ट रिवर फ्रंट है. गुजरात स्टार्टअप आईटी और सेवाओं का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. कांग्रेस ने भारत के सनातन प्रतीक की उपेक्षा की है. एक प्रवक्ता ने मुझे बताया यहां एक उम्मीदवार ने महादेव और अल्लाह को एक स्वर में जोड़ दिया है. देश में बाहर कट्टरपंथी खतरे हैं, जैसे पीएफआई को बनाया गया है. जो संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उसे सजा होगी. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जब प्रॉपर्टी डैमेज होती है तो हमें भी दंड मिलना चाहिए.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहां हैं? पहले अपनी पार्टी को जोड़ लीजिए. अशोक गहलोत ने अपने पूर्व डिप्टी सीएम को गद्दार बोला. राहुल गांधी इसलिए नहीं आ रहे (गुजरात में) क्योंकि कांग्रेस के हार निश्चित है. अरविंद केजरीवाल को मुख्य राजनीति में फ्री स्टाइल नेता बोलते हैं. गोवा हार गए, उत्तराखंड हार गए, हिमाचल में घुसे, अब वापस. गुजरात में एक सीट भी नहीं मिलेगी, ये पक्का है. उनके मंत्री सतेंद्र जेल में हैं और उनका इस्तिफा नहीं लिया गया. 

Advertisement

दो चरणों में होना है गुजरात चुनाव

गौरतलब है कि 182 सीटों पर हो रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोट पड़ेंगे. वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 15वीं विधानसभा के लिए परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं. इनमें से 9.87 लाख मतदाताओं की उम्र 80 साल से ज्यादा हैं. 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

Advertisement
Advertisement