गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वडोदरा दौरे पर पहुंचे. पीएम ने यहां C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग की आधारशिला रखी और कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत लड़ाकू विमान, टैंक और पनडुब्बी का निर्माण करता है. भारतीय दवाएं और टीके भी बना रहा है और लाखों लोगों की जान बचा रहा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि न्यू इंडिया अब मेक इन इंडिया पैसेंजर एयरक्राफ्ट्स का निर्माण करेगा. ग्लोबल एविएशन हब के रूप में भारत अपनी पहचान बनाएगा. आज एविएशन सेक्टर के लिए बड़ा दिन है. एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में भारत ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है. यह न्यू इंडिया के एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में एक ऐतिहासिक दिन है.
मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब नया मंत्र
पीएम का कहना था कि आज भारत दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बचाने वाले हवाई जहाज, टैंक, कार, मोबाइल फोन, यहां तक कि वैक्सीन भी बना रहा है. मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब नया मंत्र है.भारत जल्द ही 'मेक इन इंडिया' के टैग के साथ बनने वाले पैसेंजर एयरक्राफ्ट का गवाह बनेगा.
भारत को 2 हजार से ज्यादा विमानों की जरूरत होगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से 100 से ज्यादा MSME सप्लायर्स जुड़ेंगे, जो 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब' के विजन को साकार करने में मदद करेगा. UDAN योजना ने हमारे विमानन क्षेत्र को भी बड़ा बढ़ावा दिया है. आने वाले वर्षों में भारत को 2000 से अधिक विमानों की आवश्यकता होगी. आज हमने इस वैश्विक मांग को पूरा करने की दिशा में एक कदम उठाया है. न्यू इंडिया उत्पादन क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए प्रतिस्पर्धी माहौल पर ध्यान केंद्रित करता है.
भारत नए माइंडसेट और नए वर्क कल्चर के साथ काम कर रहा
पीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र दो महत्वपूर्ण स्तंभ होंगे. हमारा 2025 तक रक्षा निर्माण में 25 अरब डॉलर से ज्यादा का लक्ष्य है. इसके अलावा, हमारा रक्षा निर्यात 5 अरब डॉलर से अधिक होगा. आज का भारत एक नए माइंडसेट, एक नए वर्क कल्चर के साथ काम कर रहा है. हमने काम चलाऊ फैसलों का तरीका छोड़ा है और निवेशकों के लिए कई तरह के incentive लेकर आए हैं. हमने Production Linked Incentive Scheme लॉन्च की, जिससे बदलाव दिखने लगा. हमारी नीति स्थिर, पूर्वानुमेय और भविष्यवादी है. पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान और नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के जरिए हम देश के लॉजिस्टिक सिस्टम में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं.
आज दुनिया के सामने सुनहरा मौका
पीएम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हमने स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया, उसके लिए एक माहौल तैयार किया. इन सभी बदलावों को आत्मसात करते हुए आज मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत की विकास यात्रा इस पड़ाव पर पहुंची है. आज भारत दुनिया के लिए Golden Opportunity लेकर आया है. कोरोना और युद्ध से बनी परिस्थितियों के बावजूद, सप्लाई चेन में रुकावटों के बावजूद, भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का Growth Momentum बना हुआ है.
एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर
उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता एविएशन सेक्टर आज भारत में है. एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में पहुंचने वाले हैं. ये पहली बार है कि भारत के डिफेंस एयरोस्पेस सेक्टर में इतना बड़ा निवेश हो रहा है. वडोदरा में बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नए इकोसिस्टम का विकास होगा. मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर भारत आगे बढ़ रहा है. आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है. अब भारत, ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा. आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है.
हर सप्ताह एक से ज्यादा एयरक्राफ्ट भारत को डिलिवर होंगे
इससे पहले एयरबस के सीसीओ (Airbus CCO) क्रिश्चियन शायर (Christian Scherer) ने कहा कि C-295 विमान पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच मेक इन इंडिया का एक प्रत्यक्ष प्रोडक्ट है. एक ऐसी नीति, जिसने मेरी कंपनी एयरबस को भारत में हमारे व्यापार करने के तरीके की फिर से कल्पना करने के लिए प्रोत्साहित किया है. औसतन हम अगले 10 वर्षों तक हर सप्ताह 1 से ज्यादा एयरक्राफ्ट भारत को डिलिवर करेंगे.
पीएम की सोच को साकार करेंगे
उन्होंने आगे कहा कि एयरबस में भारत सरकार के विश्वास और भरोसे को हम विनम्रता और जिम्मेदारी के साथ आगे निभाएंगे. हम एक ऐसे विमान डिलिवर करेंगे जो IAF को मजबूत करने वाले होंगे और प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' की सोच को साकार करेंगे. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष ने वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान और स्मृति चिन्ह भेंट किया.