scorecardresearch
 

'नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड तोड़ें भूपेंद्र', गुजरात के वेरावल में बोले PM मोदी, करेंगे बैक टू बैक 4 रैली

गुजरात चुनाव से पहले अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी कमान संभाल ली है. पीएम इस समय राज्य के दौरे पर हैं. रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात के वेरावल में रैली की. उन्होंने कहा कि मतदान करना बहुत जरूरी है. हमें लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. आपको (जनता) हर पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिताना है.

Advertisement
X
गुजरात के वेरावल में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी.
गुजरात के वेरावल में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मिशन गुजरात पर हैं. रविवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी गुजरात के 4 इलाकों में मेगा रैली करने जा रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने रविवार की अपनी पहली रैली गुजरात के वेरावल में की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर गुजरात चुनाव में मतदान करने की अपील की.

Advertisement

PM मोदी ने कहा, ' मतदान करना बहुत जरूरी है. हमें लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. आपको (जनता) हर पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिताना है. इस बार सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ हमें जितना है. सबको मिलकर इस बार मेरी यह इच्छा पूरी करनी है.'

चुनाव में जीत रही है BJP: मोदी

वेरावल में चुनावी रैली करने से पहले पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन-दर्शन किए. अपनी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' सोशल मीडिया देख लो, सर्वे पोल देख लो, न्यूज चैनल देख लो. सब कह रह रहे हैं कि इस बार बीजेपी जीत रही है. लेकिन कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि इस बार मोदी इतना प्रचार क्यों कर रहे हैं. लेकिन आपको मैं ये बतना चाहता हूं कि ये मेरा कर्तव्य है.'

Advertisement

जनता का मिल रहा सहयोग- PM

पीएम मोदी ने कहा, ' मेरी एक और बहुत बड़ी इच्छा है, जो नरेंद्र का सारा रिकॉर्ड था वो भूपेंद्र को तोड़ना है. आप लोग ऐसा कमाल कीजिए कि भूपेंद्र, नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे. ताकि गुजरात प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू ले. जिस तरह हम मेहनत कर रहे हैं और जिस तरह का सहयोग आपका मिल रहा है. उससे यह संभव नजर आ रहा है.

आज 3 जगह और करेंगे रैली

उन्होंने आगे कहा कि पहले गुजरात के बारे में कुछ भी कहा जाता था कि यहां तो सिर्फ नमक पैदा होता है. यहां कुछ नहीं मिलता. यहां पानी तक नहीं नसीब होता. लेकिन अब गुजरात की स्थिति बिल्कुल अलग है. पहले पीने के पानी तक की दिक्कत थी. लेकिन हर तरफ विकास हुआ है. गुजरात का पोर्ट भारत के लिए एक द्वार का काम कर रहा है. बता दें कि पीएम मोदी वेरावल के बाद अब धोरारजी, अमरेली और बोटाद में रैली करेंगे.

Advertisement
Advertisement