गुजरात चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीति पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. राज्य में पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. जिसके चलते अब सभी दिग्गज नेता दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार में गुट गए हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 1 दिसंबर को अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं. दोपहर 3:30 पर ये रोड शो शुरू होगा और इसके जरिए पीएम मोदी अहमदाबाद की 16 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे.
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है. पहला चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी. जिसमें 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर वोट डाले डाएगें. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. जिसमें शेष सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए 788 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के 88, बसपा के 57, सपा के 12, बीटीपी के 14 और AIMIM के 6 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
पीएम मोदी के रोड शो का संभावित रूट
पीएम मोदी का काफिला नरोदा ग्राम के नरोदा पाटिया सर्कल से कृष्णानगर चार रास्ता हीरावाड़ी होते हुए सुहाना रेस्तरां तक. यहां से श्याम शिखर चार रास्ता, बापूनगर चार रास्ता, खोडियारनगर होते हुए बीआरटीएस रूट विराटनगर पहुंचेगा. यहां से सोनी चली, राजेंद्र चार रास्ता, रबारी कॉलोनी, सीटीएम से दाहिनी ओर होते हुए हटकेस्वर चार रास्ता, खोखरा सर्कल, अनुपम ब्रिज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति, फुटबॉल ग्राउंड, भूलाभाई चार सड़कें, शाह आलम तोलानाका होते हुए दानिलिमदा चार सड़कें, मंगल विकास चार सड़कें, खोडियारनगर भेरमपुरा, चंद्रनगर पहुंचेगा.
इसके बाद काफिला धरणीधर चार सड़कें, जीवराज पार्क चार सड़कें, श्यामल फोर सड़कें होते हुए शिवरंजनी चार सड़कें, हेलमेट चार सड़कें, एईसी चार सड़कें, पल्लव चार सड़कें, प्रभात चौक होते हुए पाटीदार चौक अखबारनगर चार सड़कें और फिर व्यासवाड़ी, डी मार्ट, आरटीओ सर्कल, साबरमती पावर हाउस होते हुए साबरमती पुलिस स्टेशन, विसत चार सड़कें, जनतानगर चार सड़कें सड़कें, आईओसी चार सड़कें चांदखेड़ा पहुंचेगा.