गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. वोटों की गिनती गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. इस बार के चुनाव में यहां के राजकोट पूर्व विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उदय कांगड़ ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में बीजपी के उदय को 86194 वोट मिले हैं.
वहीं कांग्रेस की ओर से इंद्रनील राजगुरु चुनाव मैदान में थे. राजगुरु को 57559 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के राहुल भुवा को 35446 वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि शुरुआती रुझानों से ही भाजपा को बढ़त मिल रही थी. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.
क्या है सीट का मतदाता समीकरण
राजकोट पूर्व सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख 58 हजार 580 है. जिसमें करीब 1 लाख 36 हजार 972 पुरुष और 1 लाख 21 हजार 608 महिला मतदाता हैं. जाति समीकरण के लिहाज से देखें तो राजकोट पूर्व सीट में लेउवा पटेल, कडवा पटेल, लधुमती, दलित, कोली, मालधारी समुदाय प्रमुख हैं.
कुल जनसंख्या में लेउआ पटेल 19 प्रतिशत, कोली 15 प्रतिशत, दलित 15 प्रतिशत, लधुमती 15 प्रतिशत, कडवा पटेल 5 प्रतिशत और अन्य 31 प्रतिशत मतदाता हैं.
ऐसा रहा सियासी समीकरण
साल 2012 में इस बैठक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन साल 2017 की बात करें तो यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थी. वहीं इस बार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका भी लगा. यहां सौराष्ट्र के दो दिग्गज नेता पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु और राजकोट कांग्रेस के पार्षद वासराम सगथिया ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था.
उधर, पाटीदार भी बगावती मूड में दिख रहे थे. नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी का चुनाव से पहले काफी विरोध हो रहा था. इसको लेकर चुनावी नतीजे आने के बाद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.