scorecardresearch
 

Rajkot South Election Results 2022: राजकोट दक्षिण विधानसभा से BJP ने फिर मारी बाजी, दर्ज की जीत

Gujarat Rajkot South Vidhan Sabha Results: राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. साल 2012 में बीजेपी ने गोविंद पटेल को मैदान में उतारने के लिए रिपीट थ्योरी का इस्तेमाल किया था. 2012 में बीजेपी के गोविंद पटेल ने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि 2017 में उन्होंने 47 हजार से अधिक मतों की बढ़त के साथ जीत हासिल की थी.

Advertisement
X
Rajkot South Gujarat Assembly Election Results 2022
Rajkot South Gujarat Assembly Election Results 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ चुके हैं. वोटों की गिनती गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. राजकोट दक्षिण सीट से बीजेपी के रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला ने जीत दर्ज की है, इन्हें 101467 वोट मिले हैं.

Advertisement

वहीं कांग्रेस के हितेश मगनभाई वोरा को 22411 वोट हासिल हुए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के शिवलाल बैरसिया चुनाव मैदान में थे, बैरसिया को 22642 वोट हासिल हुए हैं. 

पहले भी बीजेपी का रहा है दबदबा

2012 में बीजेपी के गोविंद पटेल ने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. जबकि 2017 में उन्होंने 47 हजार से अधिक मतों की बढ़त के साथ जीत हासिल की थी. 

राजकोट दक्षिण सीट पर जातिगत समीकरण को देखते हुए यहां लेउवा पटेल और कोली पटेल मतदाताओं का दबदबा है. इसके बाद ब्राह्मण, भरवाड़, कादिया और राजपूत मतदाताओं की संख्या आती है. लेउआ पटेल के करीब 30 फीसदी वोटरों का इस इलाके में दबदबा है. कुंवरजी बावलिया और फतेपारा का सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा है. 

बावलिया के पाटिल से मिलने आने के बाद देवजीभाई बहुत परेशान थे, तभी से इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच तनातनी चल रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया और सुरेंद्रनगर में विंचिया में देवजी फतेपारा का दबदबा है.

Advertisement

यह हैं प्रमुख समस्याएं

राजकोट शहर के अन्य हिस्सों की तरह पानी की समस्या से लोग वर्षों से परेशान हैं. इसके अलावा भूमिगत नालियों, नगर नियोजन, यातायात की समस्या और व्यापारियों से जुड़े मुद्दे सामने आते रहे हैं.

बता दें कि राजकोट का दिल माने जाने वाले इस क्षेत्र में भूपेंद्र रोड, आशापुरा मंदिर, लक्ष्मीवाड़ी हवेली जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इस क्षेत्र के आसपास कई आभूषण निर्माण इकाइयां हैं. इस क्षेत्र को एशिया का सबसे बड़ा आभूषण केंद्र माना जाता है. राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. साल 2012 में बीजेपी ने गोविंद पटेल को मैदान में उतारने के लिए रिपीट थ्योरी का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
Advertisement