scorecardresearch
 

गुजरात: रिवाबा जडेजा से लेकर AAP के CM कैंडिडेट गढ़वी तक... पहले चरण में इन VVIP चेहरों की किस्मत दांव पर

गुजरात चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. एक तरफ इसमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मैदान में हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी की सीट पर भी इस चरण में ही मतदान हो रहा है.

Advertisement
X
रिवाबा जडेजा/इसुदान गढ़वी/गोपाल इटालिया/परेश धनानी (File Photo)
रिवाबा जडेजा/इसुदान गढ़वी/गोपाल इटालिया/परेश धनानी (File Photo)

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन 89 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में है. इस फेज में सौराष्ट्र-कच्छ की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटें शामिल है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं के लिए भी अग्निपरीक्षा है. पहले चरण की कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर कई हाईप्रोफाइल नेताओं की साख दांव पर लगी है.

Advertisement

मोरबी सीट

पहले चरण में सभी की निगाहें मोरबी विधानसभा सीट पर लगी है, जहां पिछले दिनों पुल टूट जाने से करीब डेढ़ सौ लोगों की जानें चली गई थी. मोरबी सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक बृजेश मेरजा का टिकट काटकर कांतिलाल अमृतिया को मैदान में उतारा है. अमृतिया इस सीट पर 5 बार के विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस से जयंति जेराजभाई किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में देखना है कि बीजेपी क्या कैंडिडेट बदलकर सीट बचा पाएगी? 

खंभालिया सीट

पहले चरण में देवभूमि द्वारिका की खंभालिया सीट पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे इसुदान गढ़वी के उतरने से हाई प्रोफाइल बन गई है. ओबीसी समुदाय से आने वाले इसुदान के खिलाफ बीजेपी ने मुलुभाई बेरा को उतारा है. कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक विक्रम माडम को दोबारा उतारा है. इस तरह से खंभालिया सीट की लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही है. 

Advertisement

वराछा सीट

पाटीदारों का गढ़ मानी जाने वाली वराछा सीट पर सभी की नजर है. पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे अल्पेश कथीरिया को आम आदमी पार्टी ने उतारा है तो बीजेपी से पूर्व मंत्री किशोर कनाणी मैदान में हैं. कांग्रेस से प्रफुल तोगड़िया हैं. पाटीदार बहुल सीट पर बीजेपी लगातार जीत दर्ज कर रही है. किशोर कनाणी बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं, लेकिन AAP ने अल्पेश कथीरिया को उतारकर मुकाबले को रोचक बनी दिया है.

अमरेली सीट

पाटीदार बहुल अमरेली विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. इस सीट पर लगातार कांग्रेस जीत दर्ज कर रही है. यहां से कांग्रेस के परेश धनानी विधायक हैं और पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें चुनावी मैदान में उतार रखा है. साल 2002 में कम ही उम्र में उन्होंने बीजेपी के पुरुषोत्तम रुपाला को हराया था. इस सीट से बीजेपी ने धनानी के खिलाफ कौशिक भाई वेकरिया को अपना उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने रवि धनानी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी क्या धनानी के दुर्ग को भेद पाएगी? 

जामनगर नॉर्थ सीट

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सिसायत की पिच पर उतरी हैं. जामनगर नार्थ विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर रिवाबा जडेजा चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस से बिपेंद्र सिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी से विशाल त्यागी चुनावी मैदान में है. जामनगर नार्थ सीट पर बीजेपी का कब्जा था. यहां से धर्मेंद्र सिंह जाडेजा विधायक थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह रिवाबा जाडेजा को मौका दिया है. ऐसे में हाईप्रोफाइल सीट पर मुकाबले से ज्यादा पारिवारिक मतभेद चर्चा में है. रिवाबा की मुश्किलें उनकी ननद नैना जाडेजा कांग्रेस में हैं और मुश्किलें बढ़ा रही हैं. 

Advertisement

तलाला सीट

पहले चरण में तलाला विधानसभा सीट पर भी मतदान है. यह सोमनाथ जिले के अंदर आती है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद ही भगवान बराड को पार्टी ने इस विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. भगवान बराड ओबीसी के बड़े नेता और दो बार के विधायक रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर मानसिंह डोडिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर देवेंद्र सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

राजकोट पश्चिम

गुजरात की हाई प्रोफाइल सीटों में राजकोट पश्चिम का नाम आता है, जहां से नरेंद्र मोदी 2002 में उपचुनाव लड़कर गुजरात के सीएम बने थे. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी दो बार इसी विधानसभा चुनाव में विधायक रहे हैं. बीजेपी ने दर्शिता शाह को उतारा है तो आम आदमी पार्टी के दिनेश जोशी और कांग्रेस से मनसुखभाई मैदान में हैं. यह सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है, जहां 1985 के बाद से अभी तक नहीं हारी है. ऐसे में देखना है कि इस बार क्या नतीजे रहते हैं? 

कतारगाम सीट

गुजरात की कतरगाम विधानसभा सीट पर भी सभी की निगाहें हैं. पूर्व में कांस्टेबल और क्लर्क की नौकरी कर चुके गोपाल इटालिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पाटीदार बहुल वाली इस सीट पर बीजेपी ने वीनू मोरडिया को उतारा है तो कांग्रेस से कल्पेश वारिया मैदान में है. इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई मानी जा रही है. 

Advertisement

कुटियाणा सीट

पहले चरण में पोरबंदर की कुटियाणा सीट से लगातार दो बार के विधायक कांधल जाडेजा मैदान में हैं. वे गुजरात की लेडी डॉन कही गई संतोकबेन जाडेजा के बेटे हैं. पिछली दो बार वह एनसीपी की टिकट पर जीते थे, लेकिन इस बार वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने यहां से ढेलीबेन आढेदरा को मैदान में उतारा है. इस तरह से इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है.

जसदान सीट

राजकोट जिले की जसदान सीट कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार बीजेपी ने सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर रखी है. कांग्रेस के सात बार के विधायक रहे कुंवरजी बावलिया पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वह गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माने जाते थे. इस सीट पर बीजेपी ने बावलिया को उतारा है, जिनके खिलाफ कांग्रेस ने भोलाभाई गोयल को मैदान में हैं. 

भावनगर पश्चिम सीट

गुजरात की हाई प्रोफाइल सीटों में भावनगर पश्चिम विधानसभा सीट को भी गिना जाता है. बीजेपी ने पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके जीतू वाघाणी पर एक फिर से दांव लगा रखा है. वे 2012 से लगतार यहां से जीतते आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने जीतू वघाणी के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता राजू सोलंकी को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने किशोर सिंह गोहिल को उतारा है. 

Advertisement

पोरबंदर सीट

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर जिले की यह सीट काफी चर्चा में रहती है. इसकी वजह है गुजरात के दो बड़े नेताओं की सियासी लड़ाई. 2017 के चुनाव में बीजेपी के बाबूभाई बोखरिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाड़िया को हरा दिया था. इस बार फिर से दोनों नेता चुनावी रण में आमने-सामने हैं. पिछला मुकाबला काफी करीबी रहा था और बाबूभाई सिर्फ 1,855 वोटों से जीते थे. ऐसे में देखना कि इस बार कौन किसे मात देता है? 

वसंदा सीट

पहले चरण में नवसारी जिले की वसंदा सीट पर सभी की निगाहें हैं, यह सीट अनूसचित जनजाति के लिए आरक्षित है. कांग्रेस के युवा नेता अनंत पटेल विधायक हैं और पार्टी ने एक बार फिर से उतारा है. वो राहुल गांधी के करीबी नेता माने जाते हैं और उन्हें घेरने के लिए बीजेपी ने पियूष पटेल को उतारा है तो आम आदमी पार्टी से पंकज पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने गुजरात में जो रैलियां की थी, उसमें एक रैली महुवा में अनंत पटेल के लिए की थी.

Advertisement
Advertisement