गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. वोटों की गिनती गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. यहां के वडोदरा विधानसभा सीट से बीजेपी की ओर से मनीषा वकील ने जीत दर्ज की है. मनीषा को 130112 वोट मिले हैं.
वहीं कांग्रेस ने इस सीट से गुणवंतरे परमार को मैदान में उतारा था. परमार को 31907 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही. आम आदमी पार्टी की ओर से सोलंकी जिगरभाई भानुप्रसाद को 15619 वोट हासिल हुए हैं.
वडोदरा शहर विधानसभा सीट पर ओबीसी, दलित और पाटीदार मतदाता प्रभावी व निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसमें 27 फीसदी ओबीसी वोटर, 17 फीसदी दलित वोटर और 13 फीसदी पाटीदार वोटर हैं. ओबीसी और दलित वोटरों के साथ-साथ पाटीदार वोटरों की मौजूदगी के चलते इस सीट पर पिछले सात बार से बीजेपी का दबदबा है.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनीषा बेन ने 1 लाख 3 हजार 700 वोट हासिल कर कांग्रेस की जयश्रीबेन सोलंकी (51 हजार 811 वोट) को 51 हजार 889 वोट के अंतर से धूल चटाई थी.
विधानसभा की प्रमुख समस्याएं
बात अगर समस्याओं की करें तो इस विधानसभा सीट पर नागरिकों को दूषित पानी, नालियों, सड़कों और गंदगी से जूझना पड़ रहा है. वडोदरा शहर में आवारा पशुओं की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कई नागरिक आवारा पशुओं का शिकार हो चुके हैं. स्थानीय लोग इन सभी समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे हैं.