scorecardresearch
 

Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस के गढ़ वांसदा विधानसभा सीट पर क्या बीजेपी लगा पाएगी सेंध !

नवसारी जिले की वांसदा सीट सालों से कांग्रेस का गढ़ रही है. इस विधानसभा सीट में कुल वोटर 2 लाख 95 हजार 850 हैं. इसमें 1 लाख 45 हजार 707 पुरुष और 1 लाख 50 हजार 143 महिला वोटर हैं. वांसदा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का पानी समेत कई अन्य समस्या है.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी रण में उतरने वाले सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने तरीके से चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. नवसारी जिले की वांसदा विधानसभा सीट कांग्रेस की गढ़ मानी जाती है.

Advertisement

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटील नवसारी लाेकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा वांसदा सीट को जीतने के लिए जोर लगा रही है. मगर कांग्रेस भी पीछे नहीं है. वो भी अपनी सीट बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. 

मतदाताओं के आंकड़े और समीकरण 
कांग्रेस की गढ़ माने जाने वाली वांसदा विधानसभा में कुल 141 गांव हैं. वांसदा तालुका में 90 प्रतिशत से अधिक आबादी आदिवासी लोगों की है. इसमें ढोडिया पटेल और कुकना पटेल शामिल हैं. इस विधानसभा सीट में कुल वोटर 2 लाख 95 हजार 850 हैं. इसमें 1 लाख 45 हजार 707 पुरुष और 1 लाख 50 हजार 143 महिला वोटर हैं. 

राजनीतिक समीकरण
नवसारी जिले की वांसदा सीट सालों से कांग्रेस का गढ़ रही है. जब वांसदा सीट डांग जिले में थी तब भी यह सीट कांग्रेस के पास ही थी. फिर बाद में डांग जिले से वांसदा अलग होकर नवसारी जिले में शामिल हो गई. अलग होने के बाद भी यहां कांग्रेस ही जीतती रही है. हालांकि, 2017 के चुनावों से पहले भाजपा ने आदिवासियों को लुभाने के लिए पर्याप्त प्रयास किए. मगर वांसदा को जीतने में कामयाबी नहीं मिली. 

Advertisement

वांसदा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का पानी समेत कई अन्य समस्या है. यह इलाका काफी पिछड़ा है. यहां के रहने वाले आदिवासी जंगल, जमीन को अपना मानते हैं और उन्हीं से गुजर-बसर करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement