दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने समन किया है. उन्हें सोमवार को दोपहर 11 बजे सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में पहली गिरफ्तारी की थी. ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. मामले में मनीष सिसोदिया पर दो प्रमुख आरोप हैं. बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस की. देखें क्या बोले पार्टी प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज.
Delhi deputy chief minister Manish Sisodia has been summoned by the CBI (Central Bureau of Investigation) in delhi excise policy scam. Deepening probe is being done in the case linked to 2021-2022 excise policy, which has now been scrapped. AAP has alleged that this is being done in wake of upcoming Gujarat elections to stop Manish Sisodia from engaging in the poll activities. Watch this video.