AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने पहले दिन बीजेपी सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के फैसले पर घेरा है. ओवैसी ने कहा कि मैं हैरान नहीं हूं. जब भी चुनाव आसपास होते हैं तो वे (BJP) इस तरह के मामलों को ही सामने लाते हैं. इस वीडियो में देखिए पूरी बातचीत.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi arrived on a two-day visit to Gujarat on Saturday. On the first day, he surrounded the BJP government on the decision to implement the Uniform Civil Code. Owaisi said I am not surprised. Whenever elections are around, they (BJP) bring such matters to the fore. Watch the full conversation in this video.